सारंगढ़। जिपं चुनाव क्षेत्र क्रमांक 7 के प्रत्याशी विनोद भारद्वाज को दो पत्ती छाप में मतदान की अपील करने कांग्रेसियों के साथ स्थानिय ग्रामीण और महिलाओं के जन संपर्क में एक बड़ा जन शैलाब उमड़ा। जिपं सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 से चुनाव प्रचार प्रसार का शुभांरभ सर्वप्रथम अपने घर में स्थित वीर बजरंग बली और मां बंजारी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर गृह ग्राम पचपेड़ी साथ ही उधरा व डुमरडीह में प्रचार किए। विनोद भारद्वाज ने निरंतर ग्रामीण जन के पैर छूकर मतदान करने की अपील करते हुए ग्रामीण विकास हेतु वोट मांगा। कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी विनोद भारद्वाज जन सेवा के रूप में एक बड़े नाम से जाने जाते हैं ग्रामीणों के बीच निरंतर बने रहने उनकी निरंतर पूछ परख रखने ग्रामीण समस्याओं के लिए हमेशा ग्रामीण जन के साथ खड़े रहने हर धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक खेल जैसे हर कार्यक्रमों में आम जनता के बीच रहकर उनकी मदद को आगे रहने के लिए हमेशा जाने जाते हैं।
विनोद भारद्वाज ने ग्रामीण जन से मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने जिपं के साथ जनपद पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए हमेशा साथ देने की बात करते हुए ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया। उनकी जन समर्थन रैली में साफ-साफ जनता का समर्थन नजर आया। उनकी रैली में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित रहकर 5 साल आम जनता की सेवा करती रही और जनता के बीच निरंतरता बनाए रखी जो आज विनोद भारद्वाज के लिए एक बड़ा मजबूत स्तंभ बनकर सामने आया है। उक्त समर्थन रैली में विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने भी दो पत्ती छाप विनोद भारद्वाज के पक्ष में मतदान करने की अपील कियें।
इस अवसर पर श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू, पवन अग्रवाल, सुनीता विष्णु चंद्र, संजय दुबे, सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर, राधे जायसवाल, गोल्डी नायक, सरिता गोपाल विष्णु चंद्रा, अजय बंजारे, राकेश जाटवर नरेश चौहान, बोधराम साहू, सुनील बारे, राजेंद्र वारे, रमेश खूंटे, सागर दीवान, राजेश भारद्वाज, विजेंद्र पटनायक, जानू चौहान, अरुण निषाद रामसिंह, अश्वनी, कमल, धनेश भारद्वाज, विजय सिदार, गुहा जांगड़े, गुहा बंधैया, टेसराम सोनी, भुनेश्वर भारद्वाज, खगेश टंडन, कृष्ण भारद्वाज, सुदर्शन टंडन, जयलाल भारद्वाज,बाबूलाल भारद्वाज परमेश्वर भारद्वाज, राधे लहरे, राजकुमार सिदार, मिथुन यादव, समीप अनंत, शम्भू पटेल, दीपक महंत, कांग्रेस परिवार एवं भारी संख्या में माता बहन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विनोद भारद्वाज के प्रचार में लोगों का उमडा जन सैलाब
