सारंगढ़। जिले में ब्लॉक कांकमेटी सरिया की बैठक अग्रेसन भवन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव हेतु संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिमसें जिला कांक अध्यक्ष अरुण मालाकार, शरद यादव, चंद्रशेखर भाई, विक्की आहूजा,ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर,नंदकिशोर विश्वाल, कार्यकारी अध्यक्ष उग्रसेन साहू ने संबोधित किया।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि अभी आगामी ग्रापं व नपं के चुनाव है जिसमें कांग्रेसजन एकजुटता के साथ लड़ेगे व जीतेंगे। सभी कांग्रेस के साथी ऊर्जावान है जिसका लाभ हमें आगामी चुनाव में मिलेगा। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आयी है हर वर्ग के जनता परेशान है, किसान परेशान है विकास कार्यों को भाजपा के नेताओं के द्वारा रोक जा रहा है। विष्णु देव की सरकार ओपी चौधरी की सरकार जिसकी कोई उपलब्धि नही है।
अरुण मालाकार ने कहा कि – एक वर्ष का कार्यकाल बहुत ही निराशापूर्ण रहा है मजदूरों को 7000 वर्षिक भत्ता व युवाओं 2500 निर्वहन भत्ता देने में सरकार विफल रही है। हमारी माताओं को गैस सिलेंडर 500 देने का वादा खिलाफी कर रही है पेंशन योजना का भुगतान रोका जा रहा है दूसरी और बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर बहुत अधिक बिजली बिल भेज जा रहा है किसानों को 3100 क्विंटल के दर से भुगतान नहीं कर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो गयी है काँग्रेस के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्तओं पर झूठा एफआईआर दर्ज कर रही है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिससे आम जन मानस का इस सरकार से भरोसा उठ सा गया है जनता त्रस्त हो चुकी है इन मुद्दों को लेकर हम आगमी चुनाव में जनता के बीचे जायगे और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जीताने का संकल्प आज हम सभी कार्यकर्तागण लेते है। उक्त बैठक में जिला कांकमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, शरद यादव, चंद्रशेखर भाई, विक्की आहूजा, ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर, नंद किशोर विश्वाल, कार्यकारी अध्यक्ष उग्रसेन साहू, उज्वल मिरी, पवन अग्रवाल, अरुण शर्मा,नेमु चंद अग्रवाल,बृजेश स्वर्णकार,मानस साहू, पूर्ण चन्द्र बैरागी,खिरोद पटेल, राजाराम पटेल, कृष्णचंद प्रधान, राजकमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पार्षद गण, जनपद सदस्य व संगठन के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
सरिया त्रिस्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव हेतु बैठक सम्पन्न
सरिया त्रिस्तरीय पंचायत व निकाय चुनाव हेतु बैठक सम्पन्न
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/sariya.jpg)