रायगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को आरक्षण जारी करने के बाद रायगढ़ नगर निगम में स्ष्ट मुक्त की खबर आते ही भाजपा के स दावेदारों की सरगर्मियां तेज होने लगी है नगर निगम महापौर के अलावा सभी वार्डों के पार्षदों के दावेदारी करने वालों में भी उम्मीदवारों की एक लंबी लाइन बन रही है, भाजपा एवं कांग्रेस समिति सभी राजनीतिक दल चुनाव के महाकुंभ में गोता लगाने के लिए तैयार हैं,भाजपा से दावेदारी करने वालों की सूची में शशि भूषण चौहान का भी नाम उभर कर आ रहा है। दरअसल रायगढ़ मुक्त आरक्षित होने के बाद चुने दंगल का माहौल बन गया है, ऐसे में शशि भूषण चौहान की दावेदारी पेश करने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। सामाजिक आध्यात्मिक राजनीतिक एवं समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले शशि भूषण चौहान भाजपा के लिए सदैव सक्रिय नजर आते हैं। जैसे ही रायगढ़ निगम एससी आरक्षित होने के बाद शशि भूषण चौहान ने अपनी दावेदारी और तेज कर दी अब पार्टी से टिकट तय होने का इंतजार बना हुआ है,रायगढ़ के चुनावी रण में महापौर के लिए शशि भूषण चौहान ने भी दावेदार के रूप में दावेदारी करके राजनीतिक वातावरण में हलचल मचा दी है।
राजनीतिक सफर
वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा से हैं विगत दिनों में यातायात सप्ताह में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। वहीं उन्होंने भाजपा की सदस्यता 2012 में ली प्रगति नगर युवा समिति के अध्यक्ष भी रहे दृष्टिकोण युवा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा युवा मोर्चा में जिला संयोजक भी 2013 से 18 के दौरान रहे पीढ़ी कॉलेज के जन भागीदारी समिति के सदस्य के रूप में महाविद्यालय में उन्होंने सेवा भेजी विधायक की कार्यकाल के दौरान 2013 से 2018 तक तक नगर निगम रायगढ़ के विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं नगर क्षेत्र में 500 से अधिक जरूरतमंद मरीजों के ब्लड की व्यवस्था तत्काल कर मानवता का उत्कृष्ट परिचय दिया है। वहीं 2020 से 2022 के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा पुसौर के मंडल प्रभारी के रूप में कार्य भी कर चुके हैं व सामाजिक दायित्व-के रूप में चौहान समाज सामुदायिक भवन संचालन समिति के सचिव के रूप में भी रहे हैं जिला चौहान प्रकोष्ठ के कार्य समिति सदस्य भी है।