भिलाईनगर। प्रार्थी राजेन्द्र दास पिता स्व. कैजुदास उम्र 46 साल पता कुटेला भाता मुरूम खदान के पास जेवरा सिरसा थाना पलगांव जिला दुर्ग की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमे थाना सुपेला के गुम इंसान के प्रार्थी गेंदराम चतुर्वेदी पता वैकटेश टाकिज के पीछे संजय नगर सुपेला द्वारा अपने साडु भाई लाला दास चतुवेर्दी पता कुर्मीभवन के पीछे कोसा नगर सुपेला का 16/01/25 के शाम 7:00 बजे से दिनाँक 17/01/25 के सुबह तक घर वापस नही आने से आसपास खोज बीन करने पर पता नहीं चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसकी पतासाजी के दौरान सुचना मिली एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 40.45 वर्ष जो कुठेला भाठा आई आई टी गेट न. 2 मुरूम खदान पानी मे मृत अवस्था में मिला है। जिसमे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में मर्ग क. 05/25 धारा 194 बीएनएसएस की सुचना पर अज्ञात मृतक की पहचान कार्यवाही के दौरान थाना सुपेला के गुम इंसान लालदास चतुर्वेदी के परीजनो से शव का पहचान कराया गया। जो मृतक लालदास चतुर्वेदी होना पहचान किया गया है।जिसका शव पहचान पंचनामा तैयार किया गया है। बाद मृतक लालदास चतुर्वेदी का चंदुलाल चुद्राकर मेडिकल कालेज कचांदुर दुर्ग से शव का पीएम कराया गया है जो डाक्टर द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में होमोसाइडल इन नेचर लेख किया गया है। जिसके पुछताछ कथन में मृतक लालदास चतुर्वेदी से दिनांक 16/01/25 को उसे उसके परिचित योगेश्वर गोलू देशलहरे द्वारा बताया कि शाम को 07-08 बजे कुछ व्यक्ति लालदास से कुर्मी भवन सुपेला के पास मारपीट करना देखा था। जो घटनास्थल कुर्मी भवन कोसानगर सुपेला का होने से मर्ग कि डायरी लाकर पेश करने पर सुपेला में अपराध क. 83/25 धारा 103(1), बीएनएस का कायम कर अज्ञात आरोपी पता तलाश में लिया। घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग. जितेन्द्र शुक्ला द्वारा हत्या करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़, व हत्या के फरार आरोपियों को गिरफ्?तार करने के निर्देशन पर दौरान विवेचना के जारिये मुखबीर से सुचना मिली कि संदेही आयुश बागडे व उसके साथी सुपेला बोगदा पुलिया के आसपास देखे गये है, कि सुचना पर हमराह स्टाफ गवाह के साथ बोगदा पुलिया जाकर सेदेही आयुश बागडे को अन्य साथी के साथ घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी आयुष बागडे पिता अशोक बांगडे उम्र 25 साल पता कोसा नगर दीक्षित कालोनी वार्ड 05 भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को का अपराध सदर का घटित कराना पाये जानेसे दिनांक 21.01.2025 (एम) बीएनएस कायम कर। घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को सुचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला द्वारा हत्या करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़, फरार आरोपियों को गिरफ्?तार करने के निर्देशन पर दिनांक 21. 01.2025 को हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी आयुष बागडे व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को घटना के 02 दिनो के भितर घेराबंदी कर गिरफ्ता किया गया। जिस पर सुपेला पुलिस को बडी सफलता मिली है। आरोपी आयुष बागडे पहले भी जेल में रह चुका है। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि के है। जिन पर सुपेला पुलिस लगातार नजर रखे हुए थे। आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी आयुष बागडे व तीन विधि से संघर्सरत अपचारी बालक को आज दिनांक 21.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग में पेश कीया गया है।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, उनि दीपक सिंह चौहान, प्रआर. अमर सिंह उपेन्द्र सिंह, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश राजपुत, कुलदीप शुक्ला एसीसीयु की टीम सउनि पूर्णबहादूर आर. पन्ने लाल, आर. जुगनु सिंह, शिव मिश्रा, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा पुलिस ने धारा103(1) बीएनएस के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।