रायगढ़. खरसिया-रायगढ़ एनएच-49 में दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बानीपाथर के पास रायगढ़-खरसिया एनएच-45 में रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे खरसिया की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एएस9751 जा रही थी, इसी दौरान सामने से भी एक खाली ट्रेलर तेज गति से आ रही थी। इस दौरान जब दोनों ट्रेलर बानीपाथर पुल पर पहुंची तो चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों टे्रलर आमने-सामने टकरा गई। यह हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तथा एक ट्रेलर का चालक संतोष चंद्रवशी पिता पुकन सिंह चंद्रवंशी (30 वर्ष) छतरपुर झारखंड उसमें फंस गया, वहीं दूसरे ट्रेलर का चालक मौका देखकर फरार हो गया। साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने चालक संतोष को वाहन से निकालकर खरसिया अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई, वहीं मृतक चालक के परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पीएम कराया जाएगा।
दो ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, एक चालक की मौत
