रायगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से शहरवासी उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हर रोज हितग्राहियों की भीड़ बढ़ रही है। रविवार की सुबह और शाम की पाली में करीब 6300 लोगों ने कैंप में उपस्थित होकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में पंजरीप्लांट ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में स्थापित विकसित भारत वैन में लगे एल ई डी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। इसी तरह कैंप में निगम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण, टीवी स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर की जांच कैंप, सहित पी एम आवास, मोर जमीन मोर मकान, मोर मकान आस, राशन कार्ड बनाने, आधार कार्ड सुधरवाने, डे एन यू एल एम महिला स्व सहायता समूह को जोडऩे एवं निगम से संबंधित पी एम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान निगम क्षेत्र अंतर्गत बिजली, पानी, सडक़, सुरक्षा, सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों को उनके आवेदन पर समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ। दोनों ही कैंप में पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम स्व निधि योजना, पीएम मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टालों में ज्यादातर लोगों की भीड़ कैंप समाप्त होने तक लगी रही। ऑडिटोरियम के शिविर में 3090 से ज्यादा लोगों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं के फार्म लिए। नटवर स्कुल में आयोजित कैंप में 3200 लोगों ने फॉर्म लिया और दस्तावेज होने पर तत्काल आवेदन को जमा भी किया द्य दोनों कैंप में बने सेल्फी प्वाइंट में 1100 से ज्यादा लोगों ने सेल्फी ली। दोनों कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी और उपस्थित जनसमूह करीब 6300 से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत बनाने योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिवेश सोलंकी, शाखा यादव, विकास ठेठवार, राकेश तालुकदार, सुभाष पांडे, शेख सलीम नियारिया, मुक्तिनाथ बबुआ, पंकज कंकरवाल, सीनू राव, ज्ञानू मोदी, पूजा चौबे, लालजी, दक्ष यादव उपस्थित थे।
सोमवार को पीडी कॉलेज में होगा शिविर
8 जनवरी दिन सोमवार की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक गवर्नमेंट पी डी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन होगा। शिविर में प्रधानमंत्री द्वारा लाइव हितग्राहियों से चर्चा की जाएगी। कमिश्नर से सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी रखने सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है।
728 लोगों ने आवास के लिए किया आवेदन
शिविर में अब तक 728 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन किया। इसी तरह 564 लोगों ने आधार कार्ड सुधारने आवेदन किया और 335 हितग्राहियों ने पीएम विश्वकर्मा योजना एवं 101 लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। शिविर में 700 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क बीपी, शुगर, एचबी, टीवी जांच कराया और दवाइयां ली। इसी तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर वैन में लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर 900 से ज्यादा प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित ई सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
स्टेट नोडल ने किया निरीक्षण
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के लिए स्टेट नोडल श्री भागीरथी वर्मा को नियुक्त किया गया है। रविवार के दोनों शिविरों में श्री वर्मा ने पहुंचकर लगे हुए स्टॉल का जायजा लिया। इस दौरान पर्याप्त संख्या में लोगों के पंजीयन पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की।
छात्रों ने दिया गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति
शिविर के दौरान एन यू एल एम के नई सोच महिला समूह द्वारा धरती करे पुकार गीत एवं नाट्य की प्रस्तुति दी। इसी तरह चक्रधर नगर स्कूल और नटवर स्कूल के छात्रों ने गीत, संगीत, नाटक, छत्तीसगढ़ी गीत आदि की प्रस्तुति दी। छात्रों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। लोगों ने तालियां बजाकर सभी प्रस्तुति देने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया।