तमनार। शाकाहार सदाचार मद्य निषेध का प्रचार करने वाले संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज के कृपापात्र मथुरा आश्रम के उत्तराधिकारी शिष्य श्री पंकज जी महाराज का 3 दिवसीय कार्यक्रम रायगढ़ जिले में हो रहा है, आज 8 तारीख को राजपुर लैलूंगा में सत्संग 9 तारीख को घरघोड़ा ब्लॉक के कोटरीमाल में सत्संग एवं संध्या कुंजेमुरा सत्संग स्थल में आगमन होगा जिसके पश्चात 10 तारीख को महलोई (तमनार)में सत्संग का आयोजन होगा, जयगुरुदेव संगत के जिलाध्यक्ष हेमशंकर पटेल (मुन्ना)ने बताया कि शाकाहार, सदाचार, मद्ध निषेध,चरित्र उत्थान,अच्छे समाज के निर्माण, मानव प्रेम,एकता,परस्पर सदभाव, मानव सेवा और भगवत भजन का बेमिसाल संदेश गुरुदेव का उद्देश्य विश्व कल्याण के लिए है, शाकाहार जन जन तक पहुचाना है। साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मानवता का संदेश प्रदान करना है।
शाकाहार के प्रचारक पंकज महाराज का तीन दिवसीय दौरा
By
lochan Gupta