रायगढ़. लैलूंगा-पत्थलगांव मार्ग पर तेज गति से मोटर साइकिल चलाने वाले तीन बाइकर्स को पुलिस ने पकडकऱ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो-दो हजार रुपए का जुमार्ना लगाया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले में हो रही लगातार सडक़ हादसे को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान तेज रफ्तार व तीन सवारी चलने वाले बाइक चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई करते हुए समझाईश भी दी जा रही है। ताकि सडक़ हादसों में कमी आ सके। ऐसे में रविवार को लैलूंगा थाना प्रभारी व उनकी टीम जांच में निकली हुई थी। इस दौरान लैलूंगा के प्रमुख चौक चौराहों पर तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का उपयोग करने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों का जांच चल रहा था, तभी तीन युवक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहे थे। जिसे पुलिस ने पकड़ कर उन्हें थाने लाई और उन्हे समझाइश देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। साथ ही हिदायत दिया है कि अगर दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तीन बाइकर्स पर 6 हजार का लगा जुर्माना
