रायगढ़. बाजार में दुकान लगाने जा रहे एक व्यवसायी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती निवासी सतीश अग्रवाल पिता लच्छी अग्रवाल (55 वर्ष) सोना-चांदी का व्यवसायी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले बाजार में अपना दुकान लगाकर ज्वेलरी बेचता था। ऐसे में शुक्रवार को दोपहर में अपनी वैगनआर कार से खरसिया क्षेत्र के किसी बाजार में दुकान लगाने जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे पलगढ़ा घाट के आगे खम्हार पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि पुल के पास तेज गति से कार को मोड़ा तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वहीं पर अचेत हो गया। वहीं कार जैसे ही पलटी तो आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे कार से बाहर निकाला और पुलिस के मदद से खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में खरसिया पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कार पलटने से ज्वेलर्स की मौत
