रायगढ़। 15 दिसंबर से श्रीलंका से अयोध्या के लिए चली राम राज्य युवा यात्रा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यह यात्रा राम वन गमन पथ होते हुए अनुसार आज अपरान्ह 2 बजे तमनार पहुंची। समस्त तमनार वासियों को गायत्री मंदिर परिसर में श्री राम चरण पादुका एवम सीताराम चरण पादुका के दर्शन का सौभाग्य मिला।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होने जा रहा है। 22 जनवरी तक यह चरण पादुका यात्रा अयोध्या नगरी में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुखदेव पटनायकएवं श्रीमती गीतांजलि पटनायक ,,हरेराम सिदार, उपाध्यक्ष, जयराम सिदार सचिव ,नीलांबर पटनायक विजय बहिदार ,श्री समीर पटनायक दिनेश पटनायक ,अजय दास, रूपचंद गुप्ता, कमल लोचन बेहरा, संजय बेहरा,योगेश गुप्ता,उग्रेशन साहू , जागेश्वर यादव,बडखा सिदार श्रीमती सुचित्रा राजपूत ,गायत्री बेहरा ,श्याम उरांव ,पुष्पा श्रीवास, सविता पटनायक ,अनीता भगत, सहोद्र साहा , अनीता यादव अरुंधति साहू श्यामा ऊरांव मीता पटनायक सहित सदस्य मौजूद रहे।