रायगढ़। शुक्रवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद बच्ची के पिता की स्थिति गंभीर हो गई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे बाइक में सवार घायल एक युवक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम नेशनल हाईवे स्थित मिड़मिड़ा के पास दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें दोनों बाइक के चालक सहित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बताया जा रहा है कि गढ़उमरिया निवासी सुखदेव पोबिया अपनी पत्नी रीमा पाव और उसकी भतीजी कुहु सिदार पिता सन्यासी सिदार (5 वर्ष) के साथ बाइक क्रमांक सीजी-13 एटी 0616 में सवार होकर मेला देखने के लिए गए थे। इस दौरान सामने से लहंगापाली निवासी शिव उरांव पिता परदेशी उरांव अपने भतीजा मनीष उरांव तथा उसका साथी रांकी उरांव के साथ सुपर स्पलेंडर क्रमांक सीजी 13 जी-9153 में सवार होकर झलमला की ओर से जा रहा था, जिससे दोनों की बाइक मिड़मिड़ा के पहले मेन रोड में टकरा गई। जिससे गढ़उमरिया के सुखदेव पोबिया तथा कुहु सिदार और दूसरे बाइक के चालक शिव उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे शनिवार को जुटमिल पुलिस ने तीनों मृतकों का मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं कुहु सिदार की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता सन् यासी सिदार की स्थिति गंभीर हो गई है। जिससे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि बेटी की मौत की सूचना मिलने से उसे सदमा लग गया है। जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल एक युवक रायपुर रेफर
शुक्रवार को सडक़ हादसे में घायल गढ़उमरिया निवासी रीमा पाव, खेमराज साव तथा लहंगापाली निवासी मनीष उरांव व रांकी उरांव को उपचार के लिए अपेक्श अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मनीष उरांव की तबीयत लगातार गंभीर होते जा रही थी, जिससे डाक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए देर रात रायपुर रेफर कर दिया। जिसका रायपुर में उपचार के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में लगी रही लोगों की भीड़
शुक्रवार को देर शाम एक साथ दो-दो हादसे में चार लोगों की मौत होने के बाद शनिवार सुबह से ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही। जिससे शाम तक सभी मृतकों के पीएम होने के बाद लोग वापस हुए। इस दौरान स्थिति ऐसी बनी थी कि किसी मृतक के साथ कौन लोग है, इसकी पहचान करने में भी पुलिस को समस्या होने लगी थी। जिसके चलते मर्ग कायमी में भी विलंब हुआ।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हादसों में हुई मौत पर जताया दुख
रायगढ़। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ मिडमिडा मेन रोड़ पर हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख की इस घड़ी में श्री चौधरी ने सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की है। गौरतलब है कि मेला देखने जाने के दौरान दो मोटर सायकिलों की टक्कर में पांच साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सडक़ में आवागमन के दौरान ट्रेफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किए जाने से सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकती है। ओपी चौधरी ने कहा आम जनता से अपील करते हुए कहा दु पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर यात्रा नही करे, गलत दिशा में नही चले,तेज रफ्तार से वाहन नही चलाए। वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील भी की है। स्वयं की सुरक्षा से परिवार की सुरक्षा होती है।
सडक़ हादसे में चार की मौत पर सीएम ने जताया दुख
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दो सडक़ दुर्घटनाओं में एक नाबालिग सहित चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।