रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जन जातीय आबादी वाले 36 हजार 428 गांवों को आदर्श ग्राम में रूपांतरित करने की जानकारी साझा करते हुए कहा युद्ध स्तर पर जारी इस योजना से देश की 4 करोड़ 22 लाख कुल जन संख्या का 40 प्रतिशत जन जातीय आबादी को लाभ मिलेगा।
रायगढ़ विधायक ने कहा भाजपा का कमल सबका जीवन सफल करेगा। जनजातीय आबादी वाले गांवों को मॉडल गांव ;आदर्श ग्रामद्ध में रूपांतरित करना है। इसके तहत अधिसूचित जनजातियों के साथ राज्योंध्केंद्रशासित प्रदेशों में कम से कम 50 फीसदी अनुसूचित जनजाति आबादी और 500 अनुसूचित जनजाति वाले 36ए428 गांवों को कवर करने की परिकल्पना की गई है। योजना के संबंध में जानकारी साझा करते हुए वित्त मंत्री ने बताया योजना का मुख्य उद्देश्य सम्मिलन दृष्टिकोण के माध्यम से चयनित गांवों के एकीकृत सामाजिक. आर्थिक विकास को प्राप्त करना है। इसमें जरूरतोंए क्षमता और आकांक्षाओं के आधार पर ग्राम विकास योजना तैयार करना शामिल है। इसके अलावा इसमें केंद्रध्राज्य सरकारों की व्यक्तिगतध्पारिवारिक लाभ योजनाओं के कवरेज को अधिकतम करना और स्वास्थ्यए शिक्षाए कनेक्टिविटी ;संपर्कद्ध व आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना भी शामिल है।
यह योजना विकास के सडक़ संपर्क ;आंतरिक और अंतर गांवध्प्रखण्डद्धए दूरसंचार संपर्क ;मोबाइलध्इंटरनेटद्धए विद्यालयए आंगनबाड़ी केंद्रए स्वास्थ्य उप.केंद्रए पेयजल सुविधाए जल निकासी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में क्षेत्रो में अध्यन कर कार्य करेगी।