रायपुर. बुधवार को सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की है. जिसमें 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इसी कड़ी में आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. जिन्होंने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है. बतौर आईपीएस मयंक श्रीवास्तव कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ-साथ वो कोरबा जैसे बड़े जिलों में सेवा दे चुके हैं. 2018 में कोरबा एसपी रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुला लिया गया था. हालांकि वे पिछले पांच साल से लूप लाइन में चले गए थे. बता दें कि इससे पहले मयंक श्रीवास्तव अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे. मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं.
सीएम ने नए दायित्व की दी शुभकामनाएं
जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज शाम राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं. बता दें कि मयंक श्रीवास्तव ने नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है. सीएम साय से मुलाकात से पहले जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी ली. इस मौके पर जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी मौजूद थे.