रायगढ़. मादक पदार्थ का सेवन करने के दौरान ग्रामीण की अचानक तबीयत बिगडऩे से भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कठानी निवासी मंगलू यादव पिता नकुल यादव (59 वर्ष) मादक पदार्थ (गांजा) का आदी था, जिससे हर समय सेवन करते रहता था। इस दौरान विगत 30 दिसंबर की शाम गांजा का सेवन कर घर पहुंचा, इस दौरान कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए पुसौर अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती पर उपचार चल रहा था। इस दौरान गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीण की संदिग्ध मौत
