रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने हाल ही में हाथियों की सुरक्षा की प्राथमिकता पर जोर देते हुए सभी से इस दिशा में सहयोग करने की अपील की है। उधर, खबर है कि जिले में विचरण कर रहे सबसे बड़े दल में शामिल हाथियों की संख्या के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।
जानकारी के मुताबिक दुर्गम पहाड़ी इलाके के कारण विभाग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बुधवार को क्षेत्र के रेंजर विभागीय दल के साथ हाथियों की वास्तविक स्थिति व संख्या को लेकर जानकारी हासिल करने दुर्गम इलाके में मौजूद रहे।
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज से रायगढ़ वन मंडल के खरसियां रेंज की ओर गए हाथियों के इस दल के 57 हाथियों की दुर्गम इलाके में मौजूदगी जरूर बताई जा रही है लेकिन विभागीय रिपोर्ट में हाथियों की कुल संख्या 13 दर्ज की गई है। उसी रिपोर्ट में इन 57 हाथियों का वर्तमान लोकेशन बरगढ़ इलाके में बताया गया है लेकिन बीहड़ क्षेत्र के कारण उनकी वास्तविक संख्या जानने में विभाग सफल नहीं हो पा रहा है। इस मामले पर खरसियां रेंज अफसर ने बताया कि ड्रोन के सहयोग से खरसियां क्षेत्र में 57 हाथियों की संख्या व लोकेशन ट्रेस करने की कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की विभागीय टीम के साथ मालपानी नामक दुर्गम क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। अधिकारी ने कहा कि इलाके में हाथियों का बड़ा दल मौजूद है लेकिन ड्रोन या प्रत्यक्ष रूप से देखने के बाद ही हाथियों की वास्तविक संख्या के बारे में कुछ कहा जा सकता है।