रायगढ़। हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर संघ और ट्रक डम्पर यूनियन का हड़ताल आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे शहर के पेट्रोल पंपों पर जहां पेट्रोल डीजल की समुचित आपूर्ति बाधित रही और कई पेट्रोल पंप ड्राई हो नजर आए। हालांकि कुछेक पेट्रोल पंपों में जहां पेट्रोल उपलब्ध था वहां पेट्रोल के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ नजर आई। शहर के भीतर स्टेशन चौक के पास पेट्रोल पंप जहां दोपहर बाद ड्राई होने पर बैरिकेट्स दिया गया। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप ड्राई हो गया था। जिससे यहां भी बैरिकेट्स लगाया गया था। जबकि श्याम पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने लोगों की लंबी कतार लगी रही। दूसरी तरफ ड्राइवरों की तीन दिवसीय हड़ताल के चलते जहां यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा। वहीं माल वाहक ट्रक और डंपरों के पहिए थाने रहे। हालांकि देशव्यापी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालक संघ ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ की संयुक्त बैठक लेकर अभियोजन अधिकारी से कानूनी पहलुओं की जानकारी भी दिलाई गई। किंतु ड्राइवर हड़ताल खत्म करने पर सहमत नहीं हुए। हालांकि संघ के पदाधिकारी और ड्राइवरों ने आश्वस्त किया कि उनकी हड़ताल से आमजन को परेशानी नहीं होगी। किंतु आज हड़ताल के दूसरे दिन यात्री बसों का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को बड़ी परेशानी में देखा गया। इसके अलावा पेट्रोल के लिए शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में देश में ड्राइवर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। जिसका असर अब साफ दिखने लगा है। बताया जाता है कि डीजल पेट्रोल के वाहनों का भी परिचालन जगह-जगह अवरूद्ध करने के चलते पेट्रोल पंपों तक डीजल पेट्रोल की आपूर्ति बाधित हो रही है। हालांकि रायगढ़ शहरी क्षेत्र में हड़ताल के चलते डीजल की डिमांड फिलहाल कम है। लेकिन पेट्रोल की मांग अभी भी पूर्व की तरह यथावत है। जिससे ज्यादातर पेट्रोल पंपों के ड्राई होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहर के स्टेशन चौक स्थित पेट्रोल पंप और पुलिस पेट्रोल पंप दोपहर में बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा घड़ी चौक स्थित ट्राइबल अपेक्स पेट्रोल पंप में पेट्रोल ड्राई हो गया था। किंतु डीजल की आपूर्ति की जा रही थी। जिससे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी चश्पा भी कर दी गई थी। उधर सारंगढ़ बाइपास चौक और श्याम पेट्रोल पंप के अलावा जूटमिल क्षेत्र के गोगा राइसमिल चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने दो पहिया वाहनों की कतार लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ श्याम पेट्रोल पंप के पास देखी गई। यहां बड़ी संख्या में लोग दोपहिया वाहन लेकर पेट्रोल लेने कतार में नजर आए। ड्राइवर के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में रायगढ़ जिले के ड्राइवर डंपर यूनियन ट्रक चालक संघ हड़ताल पर हैं। जिसके चलते आज दूसरे दिन भी बसों का परिचालन पूरी तरह ठप्प रहा। जिससे रायगढ़ से जशपुर, झारखंड, कोरबा, सारंगढ़, उड़ीसा, रायपुर, बिलासपुर सहित जिले के भीतर चलने वाले सभी यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा। यात्री बसों का परिचालन बंद रहने से शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बस स्टैंड और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि जशपुर की तरफ जाने के लिए कुछ यात्री नजर आए लेकिन बसों का परिचालन बंद रहने के कारण बेहद परेशान दिखे। कुल मिलाकर ड्राइवर के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन लोगों को तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से बुलाई गई बैठक में हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक यूनियन और वाहन चालक संघ सहित ड्राइवरों को जानकारी दी गई। साथ ही समझाइस भी दी गई जिससे ड्राइवरों ने हड़ताल से आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी ऐसा आश्वासन दिया।
किस वाहन चालक पर लागू होगा कानून
पुलिस ने हिट एंड रन को लेकर कानूनी प्रावधान के संबंध में व्याख्या नोट भी जारी किया है। रायगढ़ पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) का वास्तविक अर्थ बताया गया है। कहा गया है कि वाहन चालक जो एक्सीडेंट के बाद किसी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को सूचना दिए बगैर भाग खड़े होते हैं और घायल व्यक्ति का ‘गोल्डन ऑवर’ चला जाता है, ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर यह कानून प्रभावशील होगा।
पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंच रहे टैंकर
पेट्रोल की समुचित आपूर्ति को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते तेल टैंकर वाहनों के आवागमन में दिक्कत आ रही थी। जिसे निर्बाध रूप से आपूर्ति थोड़ी प्रभावित हुई है। हालांकि पेट्रोल डीजल के वाहनों को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलग-अलग स्थान से रवाना किया जा रहा है, जिससे डीजल पेट्रोल की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। शाम के बाद से रायगढ़ में टैंकरों का आना शुरू हो जाएगा और कल सुबह तक स्थिति पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। कुछेक स्थानों पर पेट्रोल खत्म होने की सूचना मिली थी ऐसे स्थान पर रात तक टैंकर वाहनों के पहुंचने की जानकारी मिली है।
स्कूल बसे भी पहुंची बिलंब से
गौरतलब हो कि शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद विगत सप्ताहभर बाद मंगलवार से स्कूल खुल गए हैं, ऐसे में डीजल नहीं मिल पाने के कारण कई स्कूलों के बस देरी से पहुंची भी, साथ ही कई बसों को डीजल नहीं मिल पाने के कारण बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई थी। जिससे कुछ पालक तो बच्चों को खुद के साधन से स्कूल तक पहुंचा दिया, लेकिन कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। ऐसे में अगर देर रात तक डीजल-पेट्रोल पंपों तक पहुंच जाता है तो बुधवार से फिर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
बस स्टैंड में भटकते रहे यात्री
सोमवार से ही चालकों के हड़ताल पर जाने के कारण शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड व ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड पूरी तरह से खाली रही, वहीं बसों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर दिया गया था। जिससे यात्री अपने गंतब्य तक जाने के लिए भटकते नजर आए। वहीं कई यात्रियों द्वारा गाड़ी बुककर अपने गंतब्य तक रवाना हुए। वहीं मंगलवार शाम को हड़ताल खत्म होने के बाद बसे बस स्टैंड में पहुंची, जिससे बस लगते ही यात्री टूट पड़े थे, जिससे देर रात तक सभी बसें फुल होकर रवाना हुई।