धरमजयगढ़। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के आमंत्रण स्वरूप आए अभिमंत्रित अक्षत कलश के स्वागत का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में जिले के कुड़ेकेला ग्राम में मंगलवार को उस समय भक्तिमय माहौल बन गया जब खरसियां से 10 अक्षत कलश का आगमन हुआ। इस दौरान भक्तों के द्वारा विधिविधान से पवित्र कलश की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रण हेतु गंतव्य स्थान तक ससम्मान ले जाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित एक भक्त ने बताया कि अयोध्या से आए अक्षत कलश को जनता के आमंत्रण हेतु 10 गांवो में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि अयोधया से आये कलश के स्वागत को लेकर क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है। स्वागत यात्रा के दौरान बाजे गाजे के साथ कलश को कुड़ेकेला सन्त आश्रम साधुकुटी राम मंदिर से श्री राम प्रभु के जयकारे लगाते अपने गांव लेकर गए। उन्होंने बताया कि बंगरसुता ,तरेकेला, बोकरामुडा, चुहकीमार, भलमुडी, बनहर, गलिमार, बाँसझार व मुन्नुद गांव के लिए आये अक्षत कलश को वितरण किया गया।