रायगढ़। नववर्ष के उपलक्ष में परोपकार की भावना के साथ 5 जनवरी को संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्त की आवश्यकता समय-समय पर होती है।
रक्तदान को महादान माना जाता है, क्योंकि यह किसी की जिंदगी बचा सकता है। ब्लड डोनेशन न सिर्फ किसी रोगी की जान बचा सकता है, साथ ही अगर आप रक्तदान करते हैं तो यह आपके लिए भी काफी लाभकारी है। नियमित रक्तदान करने वाले लोगों में हृदय रोगों का खतरा कम हो सकता है। श्याम प्रेमियो द्वारा 5 जनवरी को श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।जो सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा। आयोजको ने नगर वासियों से अधिक से अधिक रक्तदान कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।