रायगढ़। हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ड्राइवर संघ ने आज सोमवार को जहां शहर के अलग-अलग स्थान में जाकर प्रदर्शन किया। वहीं कलेक्टर और एसडीएम को राज्यपाल के नाम इस आशय का ज्ञापन सौंप कर हिट एंड रन के नए कानून को वापस लेने की मांग की। बताया जाता है की हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवर बेहद नाराज हैं और कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं। दरअसल भारतीय न्याय सहिंता 2023 में वाहन से एक्सीडेंट होने पर किए गए प्रावधानों को लेकर वाहन चालकों ने राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसका समर्थन करते हुए रायगढ़ ट्रक ड्राइवर यूनियन ने भी हिट एंड रन के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। बताया जाता है कि समस्त ड्राइवर संघ कल 31 दिसंबर से अपने वाहन खड़ा कर विरोध जता रहे थे। आज नए साल के पहले दिन शहर के ढीमरापुर, छातामुड़ा चौक सहित अनेक स्थानों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। जिससे यात्री बसों के संचालन से लेकर ट्रक, डम्पर और अन्य भारी वाहन के चालक समर्थन में आ गए और वाहनों के पहिए थम गए। इसी क्रम में ड्राइवर संघ और रायगढ़ ट्रक ड्राइवर यूनियन की ओर से कलेक्टोरेट और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ट्रक ड्राइवर यूनियन ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय ड्राइवर यूनियन द्वारा एक, दो और तीन जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया है, जिसका हम समर्थन करते हैं। ड्राइवर यूनियन और रायगढ़ ट्रक ड्राइवर यूनियन के इस आंदोलन के चलते यात्री बसों का संचालन पूरी तरह ठप्प रहा। शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड सहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बस स्टैण्ड में यात्री बसें नजर नहीं आई। बताया जाता है कि यात्री बसों के बस चालक आंदोलन के समर्थन में बसों की चाबी वाहन मालिकों को सौंप दिए थे जिससे वाहन मालिकों द्वारा बसों को स्टैण्ड से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया था। उधर कंपनियों में भी सडक़ पर चलने वाले वाहनों के पहिए थमे रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाहर से आनेवाले अनेक ट्रकों की कतार देखी गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शहर में वाहनों का परिचालन प्रभावित न हो इसके लिए सभी वाहन चालकों को समझाईश दी गई है व्यवस्था और स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
वाहन चालकों के हड़ताल से चरमराई व्यवस्था
रायपुर. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय छग शासन के संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं. परिवहनकर्ताओं द्वारा की जा रही आकस्मिक हड़ताल से राज्य में पेट्रोल / डीजल एवं एलपीजी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सतत् आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है. इसके चलते सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं.
पेट्रोल-डीजल, एलपीजी की सप्लाई रुकने पर कार्रवाई का आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार से बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। इसके चलते अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे रहे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर सहित अन्य जिलों में स्टैंड से बसें नहीं निकली हैं। वहीं हाईवे पर ट्रक खड़ा कर चालकों ने जाम लगा दिया। इस बीच अगर पेट्रोल-डीजल, एलपीजी की सप्लाई रुकती है तो कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं पेट्रोल डीजल नहीं मिलने के डर से रायपुर के सभी पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लग गई है। इधर हड़ताल के बीच सरगुजा और बस्तर में अन्य वाहनों के चालकों के साथ झड़प भी हुई है। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। यह चालक देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं। हड़ताल के बीच एक आदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किया गया है। संचालक जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि, पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की सप्लाई को प्रभावित नहीं किया जा सकता। यह अति आवश्यक वस्तुओं में शामिल है। सभी जिलों के कलेक्टर्स को इनकी सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि, डिपो से गाडिय़ों के आने-जाने को रोकने वाले हड़ताल कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके लिए राजस्व पुलिस की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। सभी टोल नाकों पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाहर से आने वाले यात्री वाहनों को रोका गया
अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग में दोपहर बाद चक्काजाम खत्म हो सका। सुबह से ही ड्राइवरों ने ट्रकों, टैंकरों और कैप्सूल वाहनों को चौक-चौराहों पर खड़ा कर सभी मुख्यमार्गों को जाम कर दिया। इस दौरान चालकों ने खुलेआम गुंडागर्दी की। बाहर से आने वाले यात्री भी परेशान रहे। चालकों ने अंबिकापुर रिंग रोड, गांधी चौक, बिलासपुर चौक, खरसिया नाका, रामानुजगंज नाका, अंबेडकर चौक और सभी मुख्य चौक पर गाडिय़ों को बेतरतीब खड़ा कर दिया। बाहर से यात्रियों को लेकर आने वाले वाहनों को भी बाहर ही रोक दिया गया। सरगुजा के बिलासपुर चौक पर ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया गया। इसके चलते तमाम वाहन चालक परेशान होते रहे।
बाहर से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। सरगुजा के बिलासपुर चौक पर ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया गया। इसके चलते तमाम वाहन चालक परेशान होते रहे। बाहर से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीलर्स को सामग्री आपूर्ति करने वाले अनुबंध टैंकर चालकों ने कामकाज शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के समझाने के बाद टैंकर चालक अपने काम पर लौट आए। गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टर्मिनल से विभिन्न जिलों के डीलर्स को डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है।