रायगढ़। नए साल को यादगार बनाने के लिए इस बार लोगों में खासा उत्साह रहा, जिसको लेकर लोग सुबह से ही गार्डन व पिकनिक स्पाट पर पहुचने लगे थे, जो देर शाम तक पिकनिक आनंद उठाया। साथ ही कुछ लोग होटलों में भी पिकनिक का आनंद उठाया।
उल्लेखनीय है कि न्यू ईयर पार्टी को लेकर लोग सप्ताहभर पहले से तैयारी में जुट गए थे। जिससे रात के 12 बजते ही शहर में जमकर आतिशबाजी भी हुई, इसके बाद सुबह होते ही कोई माता के मंदिर तो कोई बाबा सत्यनारायण धाम में जाकर मत्था टेककर नए साल की शुरूआत की, जिससे सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं कोसमनारा स्थित बाबा धाम में शहर सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, जो भोले नाथ का दर्शन कर नए साल में अपने और अपने परिवार की सुखी जीवन की कामना किया। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां बेहतर व्यवस्था की गई थी, ताकि दर्शन के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही शहर के गौरीशंकर मंदिर, बुढ़ी माई मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं युवा वर्ग दो दिन पहले से ही पिकनिक की तैयारी में जुटेे थे, जो सोमवार को सुबह से ही शहर के पिकनिक स्पाट में पहुंचकर वनभोज का आनंद उठाया।
बच्चों में रहा खासा उत्साह
नए साल को लेकर बच्चों में भी बेहद उत्साह नजर आया, इस दौरान शहर के केलो डेम स्थित दिलीप सिंह जूदेव पार्क में बच्चे व पालक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान पालकों का कहना था कि न्यू ईयर को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित थे। इस दौरान बच्चों ने यहां झूला के साथ-साथ फुटबाल का भी जमकर आनंद उठाया, वहीं ज्यादातर लोगों ने यहां वनभोजन भी किया, जिससे एक तरफ जहां पालक भोजन पका रहे थे, तो वहीं बच्चे खेल में मशगुल दिखे, वहीं बच्चों का कहना था कि मंगलवार से स्कूल शुरू हो जाएगा, जिससे आज जमकर नए साल का आनंद उठाया है।
पूरे दिन पिकनिक स्पाट रहा गुलजार
गौरतलब हो कि इस बार शहर के पिकनिक स्पाट इंदिरा विहार, रोज गार्डन, केलो डेम स्थित दिलीप सिंह जूदेव उद्यान, रामझरना, जुर्डा का इको पार्क, पंडरीपानी व अन्य पिकनिक स्पॉट में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे। साथ ही इंदिरा विहार में वन विभाग द्वारा पानी सहित अन्य सुविधाओं का बेहतर व्यवस्था की गई थी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ इस बार युवा वर्ग पिकनिक स्पाट में कोई केक काटकर सेलिब्रेट किया तो कोई तरह-तरह के पकवान तैयार किया था। जिसे लोग देर शाम तक वापस घर लौटे।
युवतियां रही सेल्फी में मशगुल
सोमवार को दिलिप सिंह जूदेव उद्यान व केलो डेम के पास पूरे दिन युवतियां सेल्फी में मशगुल रही। इस दौरान कोई वीडियो बनाते नजर आया तो कोई डेम के पानी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। साथ ही जूदेव उद्यान में तरह-तरह के फूल व पौधे लोगों को काफी लुभा रहे थे, जिससे लोगों न जमकर आनंद उठाया।
मेडिकल छात्रों के लिए मोहनदास करेंगे देहदान
रायगढ़। नए वर्ष में कहीं लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाकर नए वर्ष का स्वागत किए तो कहीं मंदिर व घरों में पूजा अर्चना किए, लेकिन मोहनदास मानिकपुरी ने मेकाहारा में देह-दान कर नव वर्ष मनाया। मेडिकल के छात्रों को अध्यापन के लिए देहदान को लेकर लोगों में अब जागरूकता आई है। स्थानीय कोतरा रोड मानिकपुरी गली निवासी मोहनदास मानिकपुरी (छबिलाल मानिकपुरी) पिछले कुछ दिनों से मृत्यु के बाद शरीर मेडिकल छात्रों के अध्यापन के लिए देने का निर्णय ले लिया था। इसके प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेकर तैयारी करने के बाद नए वर्ष का इंतजार किया जा रहा था। सोमवार को नए वर्ष के दिन मोहनदास मानिकपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां के एचओडी डॉ अनिल आर शेरके से मिलकर देहदान की प्रक्रिया पूरी करते हुए फार्म जमा किए।
मोहनदास मानिकपुरी ने चर्चा के दौरान बताया कि उनके समाज में किसी की मौत के बाद बॉडी को दफनाया जाता है। ऐसे में पार्थिव देह किसी के काम नहीं आता। यही सोचकर मृत्यु के बाद पार्थिव देह को मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए देने का निर्णय लिया और नए वर्ष के पहले दिन मैने देह-दान करने के लिए प्रक्रिया पूरी की। मोहनदास मानिकपुरी सेवा भाव के नाम पर पहले भी पूरे शहर में चर्चा में रहे हैं। मई माह में मोहनदास ने अपने पुत्र का विवाह रीति-रिवाज से किया। विवाह में गिप्ट व अन्य रूप में मिले करीब 48 हजार रुपए की नगद राशि को वृद्धा आश्रम में दान कर दिया था। ताकि उक्त राशि वृद्धों के सेवा में लगे।
लोगों में आ रही जागरूकता
वर्तमान में छात्रों के अध्यापन के लिए मेडिकल कॉलेज में 8 बॉडी है। वहीं छात्रों की संख्या करीब 80 है जिसके कारण 1 बॉडी में 10 छात्र प्रैक्टिस कर अध्यापन करते हैं। अभी तक की स्थिति में देखा जाए तो देहदान के लिए 86 लोगों ने आवेदन किया है।