धरमजयगढ़। जिले में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों के मंसूबों को नाकामयाब करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें देर रात लकडिय़ों से भरे पिकअप वाहन को ज़ब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान तस्करी में संलिप्त लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस मामले में वन विभाग द्वारा आगे की विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के छाल रेंज का है। जहां शनिवार की देर रात वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सफेद रंग की बोलेरो मैक्सी पिकअप से लकडिय़ों की तस्करी के फिराक में हैं। जिसके बाद छाल रेंजर एम एस मर्सकोले के दिशानिर्देश पर तत्काल विभागीय टीम मौके पर पहुंची और कुड़ेकेला परिसर क्षेत्र में घेराबंदी कर लकडिय़ों से लदे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 बीसी 8469 को पकड़ा।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पीओआर नंबर 8182/6 दिनांक 31 दिसंबर दर्ज कर आवश्यक जांच शुरू कर दी गई है। पिकअप से 6 नग साल प्रजाति का ल_ा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित मात्रा 1.3 घनमीटर बताई जा रही है। बता दें कि नए साल के ठीक पहले लकड़ी तस्करी की इस वारदात को भले ही वन विभाग नाकाम करने में सफल रही है लेकिन इस मामले में एक बात निकलकर सामने आ रही है जिसके मुताबिक संबंधित क्षेत्र के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी मुख्यालय से अक्सर नदारद रहते हैं। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान भी वे हेडक्वार्टर पर उपस्थित नहीं थे। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए तस्कर अधिकारी की गैरमौजूदगी का फायदा उठा सकते हैं। अलावा इसके संबंधित अधिकारी का मुख्यालय से गायब रहना ड्यूटी में लापरवाही को भी दर्शाता है।
वन विभाग ने लकडिय़ों से भरा पिकअप वाहन पकड़ाया

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
