रायगढ़। लैलूंगा के 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन से मरीज छोड़ कर आते समय 102 गाड़ी एक निजी घर में जा घुसी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे घर की दीवाल तक टुट गई और 102 वाहन भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
ड्राइवर का कहना है की ड्राइवर मरीज को छोडऩे के बाद किसी अन्य साथी के साथ शराब पिया उसके बाद ड्राइवर कहीं लघु संका के रुका था उसी दौरान शराबी साथी नें 102 गाड़ी को स्टार्ट करके तेज गति से गाँव के एक घर में जा घुसी है। लेकिन गाँव वालों का कहना है की ड्राइवर भी काफी शराब के नशे में चूर था जिसके कारण यह घटना हुई है। शराबी ड्राइवर की वजह से किसी की जान को सुरक्षित रखने के लिए लाने और लेजाने का काम करने वाले महतारी एक्सप्रेस में आम जनता की सुरक्षा कहीं न कहीं खतरे में नजर आ रही है। अब देखना है की 102 एक्सप्रेस की लापरवाह ड्राइवर पर संचालन करने वाले कंपनी मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या कार्यवाही करती है।
महतारी एक्सप्रेस घर में घुसी, दीवार ढही
शराब के नशे में टून्न था वाहन चालक, गाड़ी क्षतिग्रस्त
