रायगढ़। प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर की तदर्थ इकाई रायगढ़ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को कोरबा रायगढ़ सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिलाए जाने पर साधुवाद देते हुए कहा ओपी चौधरी की जीत रायगढ़ वासियों के सपनो की जीत है।
चेंबर ने ओपी को मंत्री पद हेतु वित्त एवम योजना आयोग का दायित्व मिलने पर चेंबर ने बधाई दी।विधायक रहते हुए उन्होंने कोरबा रायगढ़ सीधी रेल सेवा के लिए पत्र लिखा जिसे रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अविलंब सीधी रेल सेवा चलाए जाने को मंजूरी दी। छग गठन के बाद किसी भी विधायक के प्रयास द्वारा रेल प्रशासन द्वारा इतनी जल्दी सीधी रेल सेवा को मंजूरी दिए जाने का यह पहला मामला है। बार बार चांपा में ट्रेन बदले जाने से यात्रियों के समय के साथ साथ धन का अपव्यय नमी बिता था विधायक ओपी की इस सार्थक पहल से न केवल यात्रियों के समय की बचत होगी बल्कि धन की बचत भी होगी । विधायक बनते ही इस मांग को लेकर रेल प्रशासन से किए गए पत्राचार एवं तत्काल सुविधाओ के शुरू किए जाने से आम जनता में ओपी के नेतृत्व के प्रति भरोसा पैदा हुआ है। चेंबर ने ओपी के इस कदम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्हें वित्त एवम योजना विभाग का दायित्व दिया जाने पर बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है। उनके इस दायित्व से रायगढ़ विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आयेगी।