रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रायगढ़ आगमन पर बुधवार को रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। रायगढ़ शहर के ट्रिानिटी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं रायगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी सहित बसना विधायक संपत अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। समारोह में रायगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित शहर के अलग-अलग संगठनों एवं संस्था प्रमुख के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। रायगढ़ प्रेस क्लब के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ एवं जयपुर जिले के समग्र विकास के लिए आने वाले दिनों में विशेष रणनीति बनाकर कार्य योजना तैयार करने की बात कही। मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को रायगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक उदय राम थवाईत ने की समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी बसना विधायक संपत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शहर की ट्रिनिटी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत के साथ हुआ। रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत किया वहीं साल व श्रीफल से अभिनंदन किया। इसी क्रम में प्रेस क्लब सचिव नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। साथ ही रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंटकर साल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। स्वागत की इस कड़ी में समारोह की विशिष्ट अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल का भी पुष्प गुच्द भेंटकर साल व श्रीफल से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष रायगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक उदय राम थवाईत का प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर साल श्रीफल से स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरूपाल भल्ला, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुगनचंद फरमानिया का भी रायगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इसी क्रम में रायगढ़ प्रेस क्लब हाउसिंग सहकारी समिति के अध्यक्ष पुनी राम रजक, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजेश जैन, संजय बहीदार, सह सचिव स्वतंत्र महंत सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्रम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। जिनमें प्रमुख रूप से नरेश शर्मा, मंजुल दिक्षीत, आनंद शर्मा, विनय पांडेय, अविनाश पाठक, चूड़ामणि साहू, गौतम अग्रवाल, राकेश स्वर्णकार, विश्वजीत सरकार, अमित शर्मा, सुशील पांडे, अनिल आहूजा, साकेत पांडे, संतोष साहू, संतोष मेहर, भूपेंद्र सिंह चौहान, विजयंत खेंडुलकर, भूपेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, रामायण रिवेश पौडवाल, संजय साहनी, शमशाद अहमद, मोहसिन खान, शेख ताजीम, शेष चरण गुप्ता, अमित गुप्ता, टिंकू देवांगन, नवरतन शर्मा, नरेंद्र चौबे, भीमसेन तिवारी, हरिशंकर गौराहा, संजय शर्मा, पंकज तिवारी, रंजीत चौहान, नीरज तिवारी, सुदीप मंडल, राजा खान सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
रायगढ़ से मेरा पुराना नाता : साय
इसी कड़ी में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु साय ने कहा कि रायगढ़ से उनका विशेष लगाव है। 20 वर्षों तक रायगढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में जब रहते हैं तो उन्हें लगता है कि वह घर में ही हैं। लगातार 20 वर्षों तक रायगढ़ का सांसद रहने के दौरान रायगढ़ एवं जशपुर जिले के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। अब उन्हें नए दायित्व मिला है। मुख्यमंत्री के तौर पर समूचे छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। यह रायगढ़ एवं जशपुर जिले के लोगों का ही आशीर्वाद है कि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व दिया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के समुचित विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई है, तो आप विश्वास रखिए विकास की रफ्तार भी तेज होगी। आने वाले समय में नए विजन के साथ छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। जिस तरह प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है आने वाले दिनों में भाजपा सरकार का कामकाज भी धरातल पर साफ नजर आएगा। जरूरत के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा रायगढ़ और जशपुर जिले के समुचित विकास के लिए नया खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ एवं जशपुर जिले के चौमुखी विकास के लिए नई कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इस पर काम शुरू करेंगे। संबोधन की कड़ी में रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए रायगढ़ प्रेस क्लब के इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इतनी बड़ी जीत देकर मेरा सम्मान बढ़ाया है, मैं इसका हमेशा आभारी रहुंगा। उन्होंने कहा कि प्रेस मीडिया का हमेशा उन्हें सहयोग मिला है। रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर रायगढ़ का विकास नए विजन के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं छोटा इंजन हूं मुख्यमंत्री जी बड़े इंजन के रूप में काम शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास कार्य होंगे। सभी क्षेत्र में काम होंगे सडक़ों की बात हो या किसानों की बात युवाओं की बात हो या रोजगार बढ़ाने की बात हो प्रदेश की भाजपा सरकार हर दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। इससे पूर्व समारोह के विशिष्ट अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा के हाथों में सरकार सौपी है, उसी विश्वास के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता की हित में काम करेगी। उन्होंने प्रेस क्लब के अभिनंदन समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं अभीभूत हूं। करीब डेढ़ घंटे तक चले अभिनंदन समारोह में रायगढ़ जिले के अलावा सारंगढ़, जशपुर जिले के अनेक लोग भी शामिल हुए। अभिनंदन समारोह में मंच संचालन मुकेश जैन ने की। कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब हाउसिंग सहकारी सोसायटी रायगढ़ के अध्यक्ष पुनीराम रजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री श्री साय सहित कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी एवं बसना विधायक संपत अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
अलग-अलग संगठनों ने भी किया स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णु साय के अभिनंदन करने आयोजित समारोह में जहां प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वागत किया। वहीं रायगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सहित स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सत्यनारायण बाबाधाम कोसमनारा के ट्रस्टी इंद्रपाल सिंह भाटिया, रामदास द्रौपदी फाउण्डेशन की ओर से सुनील रामदास, मार्निंगवाकर्स क्लब के सुनील लेन्ध्रा एवं साथी, ट्रिनिटी होटल परिवार की ओर से सरजदीप सलूजा, रायगढ़ सीए एसोसिएशन की ओर दीपांशु जैन, रागी मिलटस परिवार की ओर से रोहणी पटनायक व साथी, लायंस क्लब मिड टाउन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समारोह में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, नगर निगम के पूर्व सभापति एवं वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, आशीष ताम्रकार, कौशलेश मिश्रा, पंकज कंकरवाल, रतिन्दर राय, विनायक पटनायक, रत्थुलाल गुप्ता, प्रवीण द्विवेदी, पवन शर्मा, अमित शर्मा, महेश शुक्ला के अलावा शहर के अनेक अधिवक्ता, उद्योगपति, व्यापारी सहित बड़ी संख्या में युवा एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
चार पीढ़ी के पत्रकारों की मौजूदगी
रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह कई मायने में खास रहा। सबसे अहम बात यह है की पहली बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर संयुक्त रायगढ़ जिले को प्रतिनिधित्व मिला। रायगढ़ से जशपुर जिले का विभाजन कई वर्ष पहले हो चुका है, लेकिन संसदीय क्षेत्र अभी रायगढ़ ही है। इस रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चार बार सांसद रहे विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्यमंत्री बनना रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए बेहद गौरवशाली है। संयुक्त रायगढ़ जिले में पत्रकारिता की नींव रहे अनेक पत्रकार आज इस दुनिया में नहीं हैं। उसी दौर के वरिष्ठ पत्रकार उदय राम थावाईत रायगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक हैं। श्री थवाईत ने संयुक्त रायगढ़ जशपुर जिले में दैनिक अखबार का रायगढ़ से प्रकाशन प्रारंभ किया और आज के दौर में रायगढ़ के अग्रणी दैनिक अखबार की पंक्ति में है। रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह की एक और खास बात रही कि इस आयोजन में जहां प्रेस क्लब के संरक्षक के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार उदयराम थवाईत की मौजूदगी रही। वहीं इस समारोह में चार पीढ़ी के पत्रकारों का शामिल होना रायगढ़ प्रेस क्लब के लिए गौरवशाली क्षण रहा। समारोह में उदयराम थवईत की पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी के पत्रकारों की श्रृंखला में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, नरेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं तीसरी पीढ़ी के पत्रकारों के क्रम में हेमंत थवाईत, नवीन शर्मा, आनंद शर्मा, गौतम अग्रवाल, रामकुमार देवांगन, महेश शर्मा, पुनीराम रजक, संजय बहीदार, राजेश जैन, विनय पाण्डेय, चुड़ामणी साहू, स्वतंत्र महंत, अमित शर्मा, राकेश स्वर्णकार जैसे अनेक कलमकारों की मौजूदगी आयोजन को भव्यता प्रदान कर रहा था। इसके अलावा डिजिटल के दौर में पत्रकारिता को नया आयाम देने वाले कई युवा पत्रकारों ने समारोह को नवीनता का रूप दे। दिया इस तरह रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 20 वर्षों तक सांसद रहे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह बेहद खास रहा।