रायगढ़। दशकर्म में शामिल होने गई एक महिला पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़ा निवासी संतोषी चौहान पति बरातुराम चौहान (42 वर्ष) के भूपदेवपुर निवासी चचेरे दमाद सुदामा चौहान के यहां गुरुवार को दशकर्म कार्यक्रम था, जिससे संतोषी अपने पजिनों के साथ उसमें शामिल होने के लिए गई थी। इस दौरान शाम को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस अपने गांव आने के लिए शाम को निकले थे, इस दौरान शाम करीब 6 बजे सभी लोग साइडिंग की तरफ से आ रहे थे, ताकि जेडी पैसेंजर से रायगढ़ आ सके, इस दौरान पांच नंबर लाईन में एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिससे उसके सभी परिजन मालगाड़ी के नीचे से घुसकर पार हो गए, और संतोषी जैसे ही उसमें घुसी तो मालगाड़ी चल दी, जिससे उसका बायां पैर कट गया साथ ही ट्रेन में फंस जाने के कारण काफी दूर तक घसिटा गई, जिससे उसके शरीर में भी गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर रायगढ़ जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
