रायगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बनने के बाद प्रथम आगमन पर जहां रायगढ़ के सामाजिक, धार्मिक,,पत्रकारों एवं संगठनों से भेंट मुलाकात की वही महेंद्र सिंह यादव प्रदेश कार्य समिति सदस्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
अधिवक्ताओं के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा आए दिन विवादित स्थिति निर्मित होते रहते है और अमर्यादित भाषा का व्यवहा करते रहते हैं जिसके उचित निराकरण हेतु भाजपा विधि प्रकोष्ठ रायगढ़ द्रारा अपनी निम्नानुसार मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री से प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में मिलकर ज्ञापन सौपा ज्ञापन में अलग-अलग चार बिंदुओं पर दिया गया है।
जिलाअधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई झूठी फिर राजस्व न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कराया गया जिसको शीघ्र वापस लिया जाए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जावे।
इसी तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जावे एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोटरी नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर रायगढ़ जिले से संबंधित रायगढ़ घरघोड़ा लैलूंगा खरसिया तमनार खरसिया सारंगढ़ न्यायालय से अधिवक्ताओं का फॉर्म माननीय जिला न्यायाधीश रायगढ़ के माध्यम से जमा किया जा चुका है जिस पर शीघ्र कार्रवाई किया जाना उचित होगा ताकि नोटरी अधिवक्ताओं के माध्यम से आम जनता को भी सुविधा प्राप्त होगी। अन्य मांगों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने के पूर्व अधिवक्ता संघ की सहमति लिया जाना अनिवार्य किया जाए तथा
सभी राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों पटवारी के ऑफिस चेंबर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए जिसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर द्वारा करते हुए 24 घंटा सार्वजनिक किया जाए।
प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय को ज्ञापन देने के समय प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता एवम सयोजक सुनील थवाईत अधिवक्ता उक्त दोनों के नेतृत्व में एवं सीएम नामदेव प्रदीप राठौर मुकेश साहू अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ सदस्य के उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है।