रायगढ़। शहर की जानी-मानी संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी का भव्य एवं गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण समारोह विगत 24 दिसंबर की शाम को होटल अंश इंटरनेशनल में संस्था के सभी सदस्यों, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी मुख्य अतिथि जेसी अमन शुक्ला जोन प्रेसिडेंट 2024, जेसी स्पर्श लखिना, जोन वाइस प्रेसिडेंट 2024 एवं शहर के गणमान्य नागरिकों,वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ
समारोह की शुरुआत में विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया । उसके पश्चात संस्था के पूर्व अध्यक्ष ने वर्ष 2023 के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का पूर्ण ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया।
सामाजिक कार्यों से कराया गया अवगत
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में जेसीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विवरण दिया। उन्होंने बताया कि जेसीआई एक वैश्विक संस्था है । इसके द्वारा अनेक समाज उपयोगी एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम पूरे विश्व भर में आयोजित किए जा रहे हैं । संस्था का प्रमुख उद्देश्य मानव का विकास करना है, क्योंकि मानव का विकास होने से समाज एवं विश्व का अपने आप विकास होगा ऐसा संस्था हमेशा से मानती रही है । उन्होंने जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को बहुत ही सराहनीय बताया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रोत्साहित भी किया गया । समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा भी जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा किए जा रहे समाज उपयोगी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्यों करते रहने का प्रोत्साहन दिया गया एवं आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी गई । उन्होंने संस्था को यह भी अस्वस्थ किया कि उनका पूर्ण रूप में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग संस्था को सदा मिलता रहेगा जिससे की संस्था और अधिक तीव्र गति से अपने कार्यों को नवरुप दे सके।
नवीन सदस्यों ने ली शपथ
कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024 के लिए नए अध्यक्ष जेसी ष्ट्र विकास अग्रवाल एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। वर्ष 2024 के कार्यकाल के लिए गठित नयी कार्यकारिणी का विवरण निम्न है। प्रेसीडेंट एचजीएफ विकास अग्रवाल, सेक्रेटरी जेसी सुमीत बट्टीमार, ट्रेजरार जेसी सीए गुलशन अग्रवाल, वीपी मैनेजमेंट जेसी आयुष मोदी (द बाजार), डायरेक्टर मैनेजमेंट एचजीएफ विकास अग्रवाल (रानीसती), वीपी ट्रेनिंग जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी मुकुंद जैन, वीपी प्रोग्राम जेसी रजत अग्रवाल, डायरेक्टर प्रोग्राम जेसी अमन अग्रवाल, बीपी ग्रोथ एंड डेवलपमेंट जेसी आनंद मोदी, डायरेक्ट ग्रोथ एंड डेवलपमेंट जेसी शिवम अग्रवाल, बीपी बिजनेस जेसी आदित्य अग्रवाल, डायरेक्टर बिजनेस जेसी राहुल अग्रवाल वायरस कंप्यूटर, वीपी पी.आर. मार्केटिंग एचजीएफ राज अग्रवाल, डायरेक्टर पी.आर. मार्केटिंग जेसी सुमन दत्ता, कोऑर्डिनेटर नैवेद्यम जेसी नवीन अग्रवाल (आकर्षण साड़ी), को-कोऑर्डिनेटर नैवेद्यम जेसी अमर जिंदल, कोऑर्डिनेटर प्रोजेक्ट स्वास्थ्यम जेसी दिनेश गोयल, को कोऑर्डिनेटर स्वास्थ्य जेसी विकास अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर मुक्तिधाम जेसी विकास सिंगल, जॉइंट सेक्रेटरी और को-कोऑर्डिनेटर मुक्तिधाम जेसी अवंत अग्रवाल, ग्रीटर जेसी अमन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर जेसीआई चौक एचजीएफ मुकेश केडिया (गणपति कलर्स) कोऑर्डिनेटर ग्रीन एंड क्लीन रायगढ़ जेसी सुनील अग्रवाल (कोतरलिया), कोऑर्डिनेटर नीड ब्लड जेसी विनय अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर मेडिकल कैंप जेसी अनुभव जिंदल को नियुक्त किया गया है । संस्था में इस वर्ष 18 नए मेंबर्स ने भी सदस्यता ली है । संस्था को नई एवं ऊर्जावान कार्यकारिणी से इस वर्ष बहुत उम्मीद है। संस्था का यह दृढ़ विश्वास है कि वह अपने समाज उपयोगी पुराने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ और भी नए प्रोजेक्ट्स को इस वर्ष प्रारंभ करेगी एवं इस वर्ष संस्था नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। होटल अंश इंटरनेशनल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ। वहीं उक्त जानकारी संस्था के पर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी।