रायगढ़. रेलवे स्टेशन में इन दिनों अव्वस्था का आलम बना हुआ है। जिससे जहां सफाई में खानापूर्ति किया जा रहा है तो वहीं स्टेशन से निकलने वाले कचरे को भी सही तरीके से निपटान नहीं हो रहा है। जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जहां रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है, वहीं अव्यवस्था का भी आलम यहां बना हुआ है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि जब से सफाई ठेका बदला है तब से सफाई के नाम पर कोताही बरती जा रही है। जिसके चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में अब स्थिति ऐसी हो गई है कि यात्रियों के लिए बनाए गए शौचालयों से बदबू आने के कारण यात्री इसका उपयोग करने से कतराते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है, जिनके द्वारा आए दिन ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि सफाई संबंधित उपयोग होने वाले सामान की सप्लाई भी समय से नहीं हो पाने के कारण सफाई कर्मी भी सिर्फ पानी डालकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसके चलते प्रतिक्षालय में बैठने वाले यात्री तो परेशान हो रही रहे हैं, वहीं शौचालयों का उपयोग करने से भी कतराते नजर आ रहे हैं।
कचरे का नहीं हो रहा उठाव
गौरतलब हो कि स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म में सुबह से लेकर रात तक निकलने वाले कचरे को हर दिन पार्सल आफिस के पास डंप किया जाता है, जो पूर्व में यहां से हर दिन उठाव होता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से इसका उठाव नहीं हो पा रहा है। जिससे कई बार कचरा सडक़ तक आ जाता है। वहीं सोमवार को सुबह में अधिक कचरा होने के कारण सफाई कर्मचारी कचरा हटाने की बजाय उसमें आग लगा दिया गया था, जिससे स्टेशन आने व जाने वालें लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि नियम के अनुसार कचरे को व्यवस्थित तरीके से एसएलआरएम सेंटर तक पहुंचाया जाना है, ताकि बेहतर तरीके से निपटान हो सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रेलवे सूत्रों के अनुसार सफाई व्यवस्था की देख-रेख के लिए हर दिन स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम भी भ्रमण करती है, जिसके द्वारा सफाई को लेकर लगातार गाईड लाईन भी जारी की जाती है, लेकिन सफाई कर्मी यह बोलकर पल्ला झाड ले रहे हैं कि उनके पास न तो ब्रस है और न ही क्लिनर है, जिसके चलते सफाई में समस्या आ रही है। ऐसे में हर दिन जुर्माना भी लगाया जा रहा है, इसके बाद स्थिति जस की तस बनी हुई है।