रायगढ़। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर बुधवार को रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां वे मध्य भारत के सबसे बड़े सर्व सुविधायुक्त अग्रोहाधाम सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल के बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी व विधायक अमर अग्रवाल, संपत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। उनका रायपुर में कोई कार्यक्रम नहीं है। वह 27 दिसंबर की दोपहर 1.40 बजे रायपुर आकर रायगढ़ जाएंगे। फिर वहां से रात 9.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ ने किया है।
मुख्यमंत्री साय का आज रोड शो
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 दिसम्बर को रायगढ़ आयेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री साय 27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप, रायगढ़ आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय अपरान्ह 3.15 बजे से कबीर चैक रायगढ़ से रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं पार्टी कार्यालय जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय शाम 4.55 बजे सर्किट हाऊस आयेंगे एवं वहां से प्रस्थान कर 5.45 बजे श्री अग्रोहा धाम रायगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि 8 बजे होटल ट्रिनिटी ग्रैंड रायगढ़ में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।