रायगढ़। धरमजयगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को घरघोड़ा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक -1 कसैया डीपा निवासी करन चौहान पिता मंगलू चौहान (20 वर्ष) और देवाराम चौहान पिता मंतोष चौहान (18 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करते थे। ऐसे में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक क्रमांक सीजी-13एआर6605 से निकले थे और रायगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान अभी कसैयामोड के पास ही पहुंचे थे कि धरमजयगढ़ की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी-22 जी 0632 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलते हुए आया और बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई। जिससे थाना प्रभारी शरद चंद्रा तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक जांच में ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर उसके ऊपर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
आए दिन हो रहे हादसे
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह से जिले में लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं, जिससे कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो जा रही है तो कुछ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दे रहे हैं। हालांकि इसके लिए पूर्व में राजधानी से एक टीम भी आई थी, जो जिले के कई मुख्य मार्गों को ब्लैक स्पाट भी घोषित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी रफ्तार पर ब्रेक न लग पाने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ऐसे में देखा जाए तो जनवरी से लेकर अभी तक 572 सडक़ हादसे हो चुके हैं, जिसमें करीब 320 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 516 लोग घायल हुए हैं। ऐसे में विगत तीन साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस साल सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं और मौत भी अधिक हुई है। जिसके लेकर लोगों में खौफ की स्थिति बनने लगी है।