रायगढ़। पिकनिक मनाकर लौट रहे छात्रों की बाइक को एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे बाइक में सवार दो छात्र घायल हो गए, जिसे अस्पताल लाने के दौरान एक मौत हो गई तो दूसरे का उपचार जारी है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है। जिससे कोई छात्र परिजनों के साथ तो कोई दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं। ऐसे में सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपोस निवासी सुमित सारथी पिता प्रेम सारथी (18 वर्ष) कक्षा 11वीं का छात्र है, जो स्कूलों में अवकाश होने के बाद रविवार को सुबह अपने चार दोस्तों के साथ दो बाइक में पिकनिक मनाने के लिए साराडीह बराज गया हुआ था। जहां पूरे दिन पिकनिक मनाने के बाद सुमित सारथी अपने दोस्त चंद्रकांत सिदार पिता प्रेम सिदार के साथ उसके बाइक में बैठकर अपने गांव लौट रहा था, इस दौरान अभी शाम करीब 5.30 बजे साराडीह मेनरोड पर ही पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी-13 बीजे 7246 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुमित के बाइक को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे सुमित के सिर, हाथ, पैर व सीने में गंभीर चोट आई थी, साथ ही बाइक में सवार चंद्रकांत सिदार को भी चोट आई। ऐसे में उसके साथ दूसरे बाइक में सवार दो अन्य छात्रों ने देखा तो घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए डभरा अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक उपचार कर सुमित की स्थिति को देखते हुए रात में ही रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया, साथ ही छात्र चंद्रकांत सिदार का उपचार डभरा अस्पताल में चल रहा है। ऐसे में सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
कार चालक गिरफ्तार
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना होते ही आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया था, साथ ही इसकी सूचना सारंगढ़ पुलिस को दिया गया, जिससे पुलिस ने कार व चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। वहीं परिजनेां ने बताया कि चारों युवक सपोस गांव के ही रहने वाले हैं, जो एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे, ऐसे में शीतकालीन अवकाश होने के कारण पिकनिक बनाने के लिए गए थे, जहां हादसे में सुमित की मौत हो गई है।