सारंगढ़। रायगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। वही खनिज विभाग के तेज तर्रार अधिकारियों में जाने वाले खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह इन दिनों फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, चाहे अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन हो या मुरूम का खनन हो या फिर मिट्टी का परिवहन हो किसी को बक्सा नहीं जा रहा है। दिन हो या रात खनिज अधिकारी अभी ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगे हुए हैं।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रायगढ़ जिले में नया कलेक्टर और खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह की कार्यवाही से बड़े-बड़े खनन माफियाओं ने अपना बुढिय़ा बिस्तर समेट लिया है, क्योंकि अभी दो दिन की कार्यवाही में आठ गाडिय़ों पर कार्यवाही की गई है और इस कार्यवाही से बड़े-बड़े खनन माफियाओं ने अपना अवैध कारोबार बंद कर दिया है। खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह रात के अंधेरे में कार्यवाही करने निकल पड़ रहे हैं। ठंड का मौसम है, लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा अभी बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टरों का गर्मी निकाल दिया जा रहा है, क्योंकि खनिज अधिकारी इतनी ठंड के मौसम में भी रात के अंधेरे में कार्यवाही करने निकल पड़ रहे हैं और कार्यवाही हो भी रही है। अभी तक आठ गाडिय़ों पर कार्यवाही की गई है और माइनिंग विभाग की अभी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
आधी रात को दी दबिश
जैसे ही रायगढ़ कलेक्टर का निर्देश खनिज अधिकारी को मिला है तब से लगातार दिन-रात कार्यवाही जारी है। अब तो लोगों के जुबान पर यह भी आ रहा है कि रात के अंधेरे में शहंशाह निकल रहे हैं और शहंशाह हम नहीं कह रहे हैं, लेकिन इतने जो ठाकुर हैं उन सभी के गाडिय़ों को पकड़ कर कार्यवाही की जा रही है, जिसे देख यह लोगों के जुबान पर है। वैसे तो खनिज अधिकारी तेज तर्रार में माने जाते हैं इसीलिए तो रायगढ़ जिले में कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडक़ंप सी मच गई है। चाहे वह कोई भी खनन माफिया हो, अवैध मुरुम का खनन करने वाला, अवैध मिट्टी का खनन करने वाला हो या फिर अवैध गिट्टी का परिवहन करने वाला हो इन साभियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है और माइनिंग विभाग के रायगढ़ जिले में ऐसे अधिकारी होने से शासन का राजस्व भी बढ़ रहे हैं और खनिज विभाग के कार्यवाही अभी लगातार जारी है। वही रायगढ़ माइनिंग विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है और गाडिय़ां भी पकड़ रही है, जिसमें आज भी गाडिय़ां पकड़े हैं। जिन गाडिय़ों को माइनिंग विभाग अभी पकड़ रही है उस गाड़ी के छूटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं हो रहा है। माइनिंग विभाग के अधिकारी का सख्त निर्देश है कि अगर कोई भी गाडिय़ां पकड़ी जाती है तो वह गाड़ी कई महीने तक थाना में अभी खड़ा रहेगी जब तक अवैध खनन और परिवहन का सिलसिला पूरी तरीके से थम न जाए। खनिज अधिकारी कार्यवाही करने में नहीं थकेंगे और लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
अवैध खनन करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा – योगेंद्र सिंह
वही खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह को हमारे विशेष संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल ने जब चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देश पर अभी हमारी कार्यवाही लगातार चल रही है। जितने भी अवैध मुरुम खनन कर रहे हो या फिर अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे हैं सभी गाडिय़ों पर कार्यवाही की जा रही है और जो भी अवैध तरीके से खनन करेंगे या फिर परिवहन करेंगे उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और अभी हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इन गाडिय़ों पर किया गया कार्यवाही
सीजी 10 बीएल 1276, सीजी 10 बीएल 1268, सीजी 13 डी 0449, सीजी 07 एच बी 6387, सीजी 13 ए एन 9036, सीजी 13 यू जे 1018, सीजी 13 ए जे 0702 और एक सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर में रायगढ़ माइनिंग विभाग ने कार्यवाही की है।