रायगढ़। विगत 22 दिसंबर को लैलूंगा के नवीन कुंजारा में एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसका शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के सरसिवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतराना निवासी विनय कुमार निषाद पिता शिव कुमार (25 वर्ष) मिक्चर मशीन में काम करता था। जिससे विगत कुछ दिनों से लैलूंगा क्षेत्र में मशीन चल रहा था। ऐसे में विनय विगत 19 दिसंबर को अचानक गायब हो गया। जिससे उसके साथियों ने पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, ऐसे में 22 दिसंबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नवीन कुंजारा जंगल में महिलाएं लकड़ी लेने गई महिलाओं ने देखी कि एक शव पड़ा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो गांव के लोगों ने पुलिस को बताया। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का जांच किया तो उसके हाथ व्हीके लिखा था, जिससे उसके शव को लैलूंगा अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाकर पतासाही शुरू किया। जिससे उसके परिजनों को शोसल मीडिया से पता चलने पर रविवार को लैलूंगा पहुंचकर उसकी पहचान विनय कुमार निषाद के रूप में किया, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
नवीन कुंजारा में मिले अज्ञात युवक के शव की हुई शिनाख्त

By
lochan Gupta
