रायगढ़। शुक्रवार की रात स्कूटी सवार 5-6 नकाबपोश युवकों के द्वारा फिल्मी अंदाज में हथियार की नोक पर बोलेरो कैम्पर वाहन को रूकवाते हुए उसके सवार चालक व हेल्फर को बंधक बनाकर मारपीट कर वाहन और डीजल लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़तों द्वारा कोतरा रोड थाने में लिखित शिकायत करने की बात कही है। लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है। इस संबंध में गाड़ी मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन सवा 10 बजे उसके बोलेरा कैम्पर क्रमांक सीजी 13 एबी 1910 का चालक चंद्रशेखर उम्र 25 साल एवं उसका हेल्फर घड़ी चैक में स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप से 4 ड्रम में कुल 970 लीटर डीजल लेकर भूपदेवपुर के पास स्थित डोंगाढकेल जाने के लिये निकला था। जब चंद्रशेखर वृंदावन के पास पहुंचा ही था कि अचानक स्कूटी सवार 5-6 नकाबपोश युवकों ने फिल्मी स्टाईल में उक्त वाहन को रूकवाते हुए हथियार की नोक पर पहले वाहन चालक से मारपीट की फिर उसे अपनी स्कूटी में बिठाकर अंजान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया और दोनों के मोबाईल, डीजल लोड बोलेरो कैम्पर वाहन को लेकर फरार हो गए। गाड़ी मालिक और उसके कर्मचारियों के द्वारा शनिवार की सुबह आसपास के क्षेत्रों में उक्त वाहन की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान उन्हें नेशनल हाईवे के किनारे जोरापाली के पास उक्त वाहन लावारिश हालत में मिला। वाहन की जांच पर पाया गया कि उसमें लोड़ 970 लीटर डीजल गायब था। इसके बाद गाड़ी मालिक ने कोतरा रोड थाना पहुंचकर उक्त मामले की लिखित शिकायत की है। इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में लूट का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिस तरह की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है उसे देखते हुए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।