रायगढ़। कृषि उप संचालक अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में आज कृषि वैज्ञानिकों ने रायगढ़ विकासखंड के ग्राम छुहीपाली के किसान घसिया राम पटेल के खेत में फसलों पर ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया खाद का छिडक़ाव किया गया।इस अवसर पर उप संचालक कृषि अनिल वर्मा ,सहायक संचालक कृषि हिंद कुमार भगत , वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर डी एस राजपूत ,डॉक्टर के डी महंत , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभिषेक पटेल,कृषि विकास अधिकारी विरेद्र मेहर ,शीला तांडी, एनएफएल के प्रतिनिधि ए गहलोत , इफको के प्रतिनिधि बी पाटीदार , कृषक मित्र लक्ष्मी नारायण पटेल एवम गांव के कृषक बंधु उपस्थित रहे। किसानों में ड्रोन से दवा छिडक़ाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।