रायगढ़ शहर का सर्वप्रथम टेस्ट टूयूब बेबी सेंटर डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल ने इस साल कई परिवारों के संतान के चाहत को पूर्ण किया है जिसमें कि कई ऐसे परिवार भी रहें है जो कि लम्बे समय से बाँझपन का शिकार रहें हैद्य यहाँ पर डॉ प्रिया अग्रवाल द्वारा आई वीएफ़ तकनीक से 15वर्षो से बाँझपन से जूझ रहे दंपत्तियों का इलाज से एक पुत्र तथा एक पुत्री का जन्म हुआ है द्य हाल में ही इन दो दम्पत्तियों का परिवार पूर्ण हुआ है इस प्रक्रिया में कई अन्य ऐसे मरीज भी शामिल है जिनकी उम्र 48 वर्ष तक भी रही है जिन्हें पहली प्रयास में ही सफलता मिली है
क्या कहते है डॉक्टर
ठनगन, डभरा, जिला जांजगीर चाम्पा निवासी दंपत्ति पिछले 14 वर्षों से संतान सुख से वंचित थे, कई जगह इलाज करते रहे उन्हें कही भी सफलता नही मिल रही थी, इसी दौरान उन्हें डॉ आर एल. हॉस्पिटल टेस्ट टूयूब बेबी सेंटर के बारे में उनके परिचित ने उन्हें बताया व इलाज पश्चात् एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ इसी कड़ी मे डॉ प्रिया अग्रवाल ने यह भी बताया की कोटमी,डभरा, जिला जांजगीर-चांपा निवासी दम्पति जो पिछले 15 वर्षो से संतान सुख से वंचित थे, तथा पूर्व में उनके द्वारा किये गए आई. यु. आई. तकनीक दुसरे अस्पताल से दो बार निराशा प्राप्त होने के पश्चात् उन्हें भी डॉ आर एल हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में डॉ प्रिया अग्रवाल के देखरेख व इलाज से आई व्ही ?फ़ तकनीक के प्रथम प्रयास में ही स्वस्थ संतान को जन्म दिया।