रायगढ़। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड है। ऐसे में अब प्रदेश में कोविड के एंट्री होते ही रामभाठा स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड जांच के लिए काउंटर शुरू कर दिया गया है, जिससे दो दिनों में 20 सैंपल की जांच हुई है, लेकिन अभी तक कोई पाजेटिव केस नहीं आया है। साथ ही अस्पताल आने वाले मरीजों में सर्दी-खांसी की शिकायत मिलते ही जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं।
उल्लेखनिय है कि अलग-अलग राज्यों में कोविड जेएन-1 के केस बढऩे के बाद राज्य शासन ने भी अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल और रामभाठा स्वास्थ्य केंद्र में जांच सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही विगत दो दिन पहले बिलासपुर में एक केस आने की जानकारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर जांच तेज कर दिया गया है। हालांकि इन दिनों मौसम में लगातार परिवर्तन होने के कारण लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है। जिसके चलते सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत आ रही है, लेकिन इस दौरान अगर मरीज अस्पताल पहुंचता है तो एहतियात के तौर पर कोविड जांच कराने की सलाह दी जा रही है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अभी जिले में अभी कोविड का खतरा नहीं है, लेकिन जांच कराने से बिमारी का पता चलने पर उपचार करने में सहुलियत होगी। साथ ही डाक्टरों की मानें तो अगर किसी को कोविड की शिकायत होती भी तो वह घबड़ाने की बात नहीं है, क्योंकि जितने लोगों को टीक लग चुका है, उन पर इसका असर कम होगा, साथ ही अगर कोई नए वेरियंट के चपेट में आता है तभी समस्या होगी, इसी बात को लेकर जांच तेज किया गया है।
नए वैरियंट की रायपुर में होगी जांच
इस संबंध में डाक्टरेां का कहना है कि स्थानीय सैंपल कलेक्शन सेंटरेां में भरपूर मात्रा में एनटीजन कीट उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में अगर यहां किसी मरीज का पाजेटिव आता है तो उसका सेंपल मेडिकल कालेज आरटीपीसीआर के लिए भेजा जाएगा, अगर यहां भी पाजेटिव आता है तो नए वैरियंट जांच के लिए रायपुर एम्स में सेंपल भेजा जाएगा, तब जाकर कहीं इसकी पुष्टि हो पाएगी। जिसको लेकर जिले में सर्तकर्ता बढ़ाई गई है।
लगातार ली जा रही सैंपल
जानकारी के अनुसार रामभाठा केंद्र व जिला अस्पताल में कोविड जांच के लिए काउंटर बना गया है। जिसमें गुरुवार व शुक्रवार को करीब 20 लोगों का सेंपल जांच किया गया, लेकिन सबका रिपोर्ट निगेटिव आया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की थीम को अपनाना है और भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचते हुए बार-बार साबुन से हाथ धोंये और सिनेटाईजर का प्रयोग करें।