रायगढ़। पश्चिमी विक्षोव के असर होते ही आसमान पर बादल आ गया है, हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं के आगमन होने के कारण सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे फिर से ठंड का अहसास होगा।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन शनिवार सुबह से ही पश्चिमी विक्षोव आसर होने के कारण आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है, हालांकि दोपहर बाद कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ था, लेकिन फिर बादल आ गया था। जिससे पूरे दिन लोग साल-स्वेटर में नजर आए, साथ ही बादलों को देखते हुए किसानों को चिंता सताने लगी है कि कहीं बारिश हो गई तो फिर से नुकसान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही अगले 24 घंटे तक बादल रहने के कारण न्यूतम तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद फिर से गिरावट आने की संभावना है, जिसके चलते ठंड बढ़ेगी। साथ ही फिलहाल पूर्व दिशा की ओर से ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है, जिसके चलते रात के समय ठंड का अहसास होगा।
अलाव का ले रहे सहारा
गौरतलब तलब हो कि रात के समय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सफर करने वाले यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है, लेकिन अभी निरंतर लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पाने के समस्या हो रही है। ऐसे में कई जगह रात के समय लोग प्लास्टिक तक जला कर बैठे नजर आ रहे हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।