रायगढ़। अवैध शराब पर जारी अभियान में कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल एवं पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम टपरदा दृकठली मार्ग पर छापेमार कार्रवाई किया गया। ग्राम टपरदा के रोहित सारथी व जगन्नाथ जांगडे द्वारा मार्ग पर तालाब किनारे महुआ शराब बनाकर अवैध बिुक्री के लिये छिपाकर रखे होने की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई थी।
पुलिस टीम रेड करने पहुंची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गयाख्? पकड़े गये आरोपी रोहितलाल सारथी ैध्व उजर सारथी उम्र 55 साल, जगन्नाथ जांगडे ैध्व मंगलु जांगडे उम्र 25 साल दोनों निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर के कब्जे से 60 और 40 लीटर शराब जुमला 100 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये बरामद कर विधिवत जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई में टीआई पुसौर सीताराम ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, साईबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पण्डा, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, विकम सिंह, पुष्पेन्द्र जाटवर और केशव चौहान (थाना पुसौर) की अहम भूमिका रही है।