रायगढ़। शहर के नागरिक, सेवानिवृत्त पंचायत इस्पेक्टर एवं साप्ताहिक अखबार मुरली संदेश के प्रधान संपादक मुरली बहिदार का आज प्रात: 9 बजे असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज अपराह्न 3 बजे निवास स्थल कोष्टपारा, पैलेस रोड से अंत्येष्टि स्थल सर्किट हाउस मुक्तिधाम में किया जाएगा।
पत्रकार मुरली बहिदार का निधन

By
lochan Gupta
