धरमजयगढ। जिले के धरमजयगढ़-कापू मार्ग के करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। एडीबी परियोजना के तहत जारी इस रोड प्रोजेक्ट के प्रभावित क्षेत्रों में काटे जाने वाले पेड़ों के निस्तारण को लेकर जो तसवीरें सामने आई हैं वह न केवल चौंकाने वाली हैं बल्कि जिम्मेदारों की घोर लापरवाही को भी दर्शाता है।
यह पूरा मामला धरमजयगढ़ से कापू रोड परियोजना से जुड़ा हुआ है। जिसमें प्रभावित इलाके के पेड़ों की कटाई की गई है। इस प्रोजेक्ट के जिम्मेदारों के द्वारा काटे गए कई पेड़ों को बेतरतीब व अवैध ढंग से नाला किनारे निपटा दिया गया है। इस प्रकार कंपनी के द्वारा शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी का यह रवैया क्षेत्र के ग्रामीणों को भी एक अनचाही राह पर जाने के लिए प्रेरित कर सकता है।
ऐसे में जिम्मेदारों की ऐसी लापरवाही कंपनी के साख पर बट्टा लगाती नजर आ रही है। वहीं, आए दिन इस रास्ते से गुजरने वाले अधिकारियों को इस बात की भनक तक न लगना सिस्टम के पुराने चेहरे को ही दर्शा रहा है। बता दें कि धरमजयगढ़ से कापू रोड प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, वर्तमान स्थिति में करीब 70 परसेंट काम हो चुका है।