रायगढ़। बुधवार शाम को हुए अलग-अलग सडक़ हादसे में जहां बस की ठोकर से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई तो वहीं एक जिला पंचायत कर्मचारी को पिकअप ने ठोकर मार कर घायल कर दिया था, जो अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि साल 2023 का अंतिम माह जैसे-जैसे बित रहा है वैसे-वैसे सडक़ हादसों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में देखा जाए तो विगत दो दिनों में पांच सडक़ हादसे हुए हैं, जिसमें छह लोगों की असमय मौत हो चुकी है। वहीं लोगों का कहना है कि दिसंबर माह के समाप्त होने में अभी 10 दिन और शेष बचा हुआ है, जिससे इस दस दिनों में कितने लोग सडक़ हादसे के शिकार होंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता।
वहीं जानकारी के अनुसार पहली घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर स्थित दीनदयाल कालोनी निवासी चाहत राम वर्मा पिता जयशंकर वर्मा (16 वर्ष) कक्षा 11वीं का छात्र था, जो बुधवार को स्कूटी से इंडियन स्कूल में परीक्षा देने के लिए आया था। यहां परीक्षा खत्म होने के बाद अपने दोस्त के साथ शाम करीब 3 बजे अपने घर जाने के लिए निकला था, इस दौरान रामपुर के पास पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार बस आ रही थी, जो छात्र चाहत को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी चालक चाहत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस को उसी रफ्तार में दौड़ाते हुए भाग निकला, जिससे दुर्घटनाकारित बस के संबंध में कोई जनकारी नहीं मिल सका है। वहीं घायल छात्र का दोस्त घटना की सूचना तत्काल उसके परिजनों को देते हुए पुलिस को भी सूचना दिया, जिससे उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार शुरू ही किया था कि उसकी मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जिला पंचायत कर्मचारी की मौत
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के ग्राम उरगा निवासी जानी टंडन पिता रामलाल टंडन (28 वर्ष) विगत कई साल से रायगढ़ जिला पंचायत कार्यालय में ब्लाक समाजिक अंकेक्षण प्रदाता के पद पर संविदा में पदस्थ था। ऐसे में मृतक का एक बैग कोतरलिया में पड़ा था, जिसे लेने के लिए बुधवार को आफिस का काम खत्म होने के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइक में कोतरलिया गया था। इस दौरान जानी टंडन बाइक ग्राम सीजी-12 बीजी3623 में बैग को पकडकऱ आ रहा था, इस दौरान रात करीब 8 बजे पंडरीपानी के पास पहुंचे थे कि सामने से एक तेज रफ्तार में पिकअप आ रही थी जो जानी टंडन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जानी के बाइक को टक्कर मारते उसके दोस्तों ने देखा तो उक्त पिकअप चालक को पकडऩे के लिए पिछा भी किया, लेकिन वह उसी रफ्तार से निकल गया। ऐसे में उसके दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रात करीब 10.10 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।