राकेश शर्मा/पन्ना। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड द्वारा श्री मुखवाणाी 1200 साप्ताहिक पारायण का आयोजन 24 से 30 दिसम्बर 2023 तक बङे ही हर्षोल्लास व भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां भी जोरो से चल रही है। पूर्णब्रहा अक्षरातीत अनंत श्री विभूषित महामति श्री प्राणनाथ जी के श्रीमुख से आविर्भूत ब्रहा्रवाणी की संपूर्ण पारायण वाचन का ऐसा अनमोल शुभ अवसर प्राप्त करना इस भाग दौड़ भरे जीवन में बहुत ही दुर्लभ है।
कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24.12.2023 को प्रात:9 बजे पारायण शुभारंभ होगी। दिनांक 25.12.23 से 29 .12.23 तक प्रात:8 बजे से पारायण प्रारंभ होगी। रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक मंचीय कार्यक्रम होंगे। दिनांक 30.12.23 प्रात:9 बजे से पारायण पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा दोपहर 12 बजे से भोजन प्रसाद(लंगर) आदि।
दोपहर 3 बजे निकलेगी कलश यात्रा
दिनांक 23.12.2023 को श्री प्राणनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वारा कमायनी दरवाजे से कलश यात्रा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक निकाली जायेगी जो नगर मुख्य मार्गो से होते हुये श्री प्राणनाथ चौक, अजयगड़ चौराहा, बड़ा बाजार चौराहा, किशोर जी मंदिर होते हुये वापस श्री प्राणनाथ जी मंदिर में संपन्न होगी।
पन्ना में श्री 1200 पारायण महोत्सव की तैयारिया शुरू
