रायगढ़। घरघोड़ा से रायगढ़ आने के दौरान तराईमाल मुख्यमार्ग में ट्रेलर के चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आए दिन कहीं न कहीं हादसे होने के कारण किसी की मौके पर ही मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड में पड़े-पड़े दम तोड दे रहा है। ऐसे में देखा जाए तो 24 घंटे के अंदर में अलग-अलग भारी वाहनों के चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-15 निवासी अभिषेक पंडा पिता महेंद्र पंडा (25 वर्ष) पूजा-पाठ कराने का काम करता था। जो बुधवार की सुबह घरेलू काम से स्कूटी में सवार होकर रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे तराईमाल स्थित एनआरव्हीएस प्लांट के पास पहुंचा था कि पिछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-10 बीजे3676 के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अभिषेक पंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में परिजनेां के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौँप दिया है। साथ ही पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।
खराब सडक़ के चलते हो रहे हादसे
इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो जिले की सभी सडक़ अपनी दुदर्शा पर आंशु बहा रहा है। जिससे लगातार सडक़ों को बनाने की मांग की जा रही है, ऐसे में हर दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। जिससे किसी मौके पर ही मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड पर दम तोड़ रहा है। इसके बाद भी सडक़ों को बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।