रायगढ़। बाइक सवार युवक तेज गति से जा रहा था, इसी दौरान एक टैक्टर अचानक सामने आ गया, जिससे दोनों टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे रेगड़ा निवासी गणेश उरांव पिता मन्नत लाल उरांव (20 वर्ष) मंगलवार की शाम करीब चार बजे पड़ोसी का बाइक लेकर कुछ सामान खरीदने के लिए रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान रोड खाली होने के कारण युवक बाइक को तेज गति से चला रहा था, तभी गोबर्धनपुर के पास खेत की ओर से मुरूम लोड कर एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर को मुख्य सडक़ पर चढ़ा रहा था इस दौरान गणेश उरांव अचानक सामने में टै्रक्टर को देखा तो अनियंत्रित होकर जाकर टै्रक्टर से टकरा गया, जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट आने से आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दिया। वहीं जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो यहांं कुछ ही देर उपचार के बाद गणेश उरांव की मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत, युवक की मौत
