रायगढ़। चौथी लाईन कनेक्टिीविटी कार्य के चलते रेलवे द्वारा लोकल ट्रेनों का परिचालन तीन दिन के लिए रद्द कर दिया है। जिससे लोकल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत राबर्टसन-भूपदेवपुर के बीच स्थित एसजीपीसीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते लोकल ट्रेनों का परिचालन 20 से 22 दिसंबर तक रद्द किया गया है। इसके रद्द होने से रायगढ़ से बिलासपुर व रायगढ़ से झारसुगुड़ा के बीच सफर करने वाले लोकल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ऐसे में अब यात्रियों को सडक़ मार्ग से सफर करने की मजबूरी बन गई है। हालांकि यह कार्य पूरा होते ही फिर से ट्रेने अपने नियत समय से चलने लगेगी। वहीं रद्द होने वाली ट्रेनेां में 20 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रायगढ़ चलने वाली ट्रेन नंबर 08738/08737 मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 20 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी। साथ ही ट्रेन नंबर 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 21 से 23 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेन रास्ते में होगी रद्द
विभागीय अधिकारियों के अनुसार 20 से 22 दिसंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 20 से 22 दिसंबर में झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। ऐसे में अब तीन दिनों तक लोकल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।