रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में 114 हाथियों की मौजूदगी के बीच फसल व अन्य नुकसान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में लैलूंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जन घायल व मकान क्षति की घटना हुई थी। अब छाल रेंज के एडु इलाके में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों के कारण मकान व अन्य नुकसान का मामला सामने आया है। कुछ समय से छाल के एडु परिसर में 67 हाथियों का यह दल डटा हुआ है।
हाथियों से मकान क्षति की इस घटना के बारे में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक छाल वन परिक्षेत्र के एडु फारेस्ट सर्किल अंतर्गत बीती रात 67 हाथियों का यह बड़ा समूह क्षेत्र के कुरकुट – मांड नदी संगम पर स्थित ठाकुर देव मंदिर के पास पहुंच गया। इस दौरान हाथियों के द्वारा वहां पर बने भवन के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया गया है। क्षेत्र के एक फारेस्ट अधिकारी ने बताया कि 67 के दल में हाथी रात में पूरे संगम परिसर में विचरण किये हैं। बता दें कि छाल रेंज में 67 हाथियों के इस बड़े समूह के कारण स्थानीय किसानों को फसल व अन्य नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
ठाकुर देव स्थल पहुंचा 67 हाथियों का दल, पूरे परिसर में किया विचरण
भवन के दरवाजे को पहुंचाया नुकसान, विभाग सजग
