रायगढ़। जिले अंतराग ग्राम चिराईपानी में अवैध शराब की बिक्री से परेशान महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने और विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री से परेशान महिलाओं ने इस पर रोक नहीं लगाए जाने पर आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी भी दी है।
नाराज ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है,इसके पूर्व भी उन्होंने इसकी शिकायत थाने और पुलिस अधीक्षक से की थी लेकिन अब तक इस मामले पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई लिहाजा वे कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचीं।
ग्रामीण महिलाओ का कहना है कि कई सालों से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है जिसकी वजह से बड़ी आसानी से युवाओं को शराब उपलब्ध हो जाती है,जिसके कारण गांव के युवा से लेकर नाबालिग भी नशे के आदि हो रहे है। गांव मे महिलाओ ने कई मर्तबा शराब विक्रेताओं को हिदायत भी दी लेकिन अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए उल्टा उन्होंने महिलाओ को ही धमकाना शुरू कर दिया।
ग्रामीण महिलाओं की शिकायत पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है,हालांकि महिलाओं ने कहा है कि इतनी बार शिकायत के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अगर इसके बाद भी करवाई नहीं हुई तो वे तो सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी, जरूरत पड़ी तो वे चक्काजाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।
बजरमुड़ा के महिला समिति ने भी खोला मोर्चा
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत बजरमुड़ा 18 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार द्वारा ग्राम बाजरमुंडा में महिला समिति गठित कर अवैध शराब निर्माण बिक्री की रोकथाम हेतु समझाईस दिया गया। पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी तमनार के इस कार्य को महिला समिति ने खुलकर सम्मान दिया एवं गांव के माहौल को सुधारने के लिए शराब बंदी कार्य आगे अनवरत जारी करने का संकल्प लिया।
जांच टीम में सरपंच बंशीलाल सिदार, देवमती सिदार ,जमुना भगत ,गौरी सिदार ,कमला उरांव ,संजुक्ता चैहान ,श्रीमती अगरिया ,उमा अगरिया ,ललिता सिदार ,बसंती सिदार ,द्रोपदी सिदार ,बाहरतीन राठिया ,चंद्रकला सिदार ,सीताबाई अगरिया ,मीरा चैहान ,कुसुम सिदार ,भगवती सिदार मोहन मती प्रजा एवं थाना तमनार स्टाफ सम्मिलित हुए थे।