रायगढ़। रायगढ़ जिले के वनांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद घरघोडा के ग्राम पंचायत कोसमघाट में विकसीत भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणजनों का भारी उत्साह देखा जा रहा है। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी के साथ लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है।
जागरूकता रथ में प्रोजेक्टर में माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने उनके सफलता पर मेरी कहानी मेरी जुबानी बताये। सर्वप्रथम भारतमाता, महात्मा गांधी की पूजा-अर्चना कर स्वच्छता शपथ लिया गया। नोडल अधिकारी विनय चैधरी ने स्वागत उद्बोधन देते जिला महामंत्री अरूण धर दीवान, डीडीसी संतोष राठिया, पूर्व डीडीसी राधे श्याम राठिया, जैनेश्वर मिश्रा ,पूर्व बीडीसी नारायण अग्रवाल, केदार नाथ साहु,वेद प्रकाश राठिया,विकास केशरवानी,सरपंच,उप सरपंच सहित अन्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। बेटियों द्वारा मनमोहक गीत, सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया। केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के उद्देश्य से विकसित भारत सांकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्जुचल माध्यम से की गई है।
जनपद पंचायत घरघोड़ा के 42 ग्राम पंचायतों में 19 दिसम्बर से 15 जनवरी 2024 तक पहुंचकर केन्द्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने लाभार्थियों को प्रेरित की जा रही है। जिला महामंत्री अरूण धर दीवान ने कहा कि मोदी जी ने जब से इस देश का नेतृत्व किया है तब से उनका एक ही सपना है की भारत विश्व गुरु बने आजादी के इस अमृतकाल में इस लक्ष्य को पाना है यह तभी संभव है जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके पहुंचे इस कार्यक्रम के माध्यम से आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाने के लिए जागरूकता सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है।