रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 26 अवैध शराब के मामले बनाये गये जिसमें करीब 140 लीटर शराब (देशी प्लेन, महुआ और अंग्रेजी शराब) जप्ती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों को अवैध महुआ शराब बनाने व विक्रय ना करने को लेकर जागरूक किया गया साथ ही गांव में महिला समूह बनाये गये और उन्हें अवैध शराब पर जानकारी दिये जाने कहा गया। इसी क्रम में कल थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरापाली और भुइयाँपाली के बीच स्थित कोर नाला के किनारे अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर एवं उनका स्टाफ तत्काल मौके पर रेड किया गया । अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वालों द्वारा जंगल अंदर नाला किनारे छिपा कर रखे महुआ पास एवं अन्य सामग्री को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया।
वहीं आज थाना कोतरारोड़ अंतर्गत ग्राम कलमी के महिला समूह की सदस्यों द्वारा गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना दिये जाने पर एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कलमी में रेड कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब बनाने रखे गये 30- 35 बोरे महुआ पास का नष्टीकारण किया गया।
महिलाओ की शिकायत पर विधायक ओपी ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश
रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के जन दर्शन के दौरान ग्रामीण महिलाओ ने अवैध शराब के मामले को लेकर कार्यवाही हेतु लिखित में शिकायत की थी। महिलाओ ने लिखित शिकायत में अवैध शराब के सेवन से युवा के मृत्यु की शिकायत की थी। महिलाओ की शिकायत पर तत्काल विधायक ने पुलिस प्रशासन को अवैध शराब के मामलो में कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने तत्काल अवैध शराब के मामलो में छापा मार कार्यवाही की